बलौदाबाजार। स्थित राजा सोना चांदी ज्वेलर्स में 16 नवंबर की देर रात चोरी की बड़ी वारदात हुई। दुकान संचालक रजनीश केसरवानी ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात आरोपी ने चैनल गेट का ताला तोड़कर शटर उठाया और दुकान में रखे सोने, चांदी के जेवर एवं 10,000 नगद सहित कुल 3,50,000 का सामान चोरी कर लिया।प्रकरण पर अपराध क्रमांक 1133/2025 धारा 351(4), 305 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने त्वरित जांच शुरू की। टीम ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज का गहन अध्ययन किया, जिसमें एक संदिग्ध व्यक्ति दुकान के आसपास देर रात घूमते दिखाई दिया। (One accused arrested in Raja Sona Chandi Jewellers theft case)
फुटेज में दिखे संदिग्ध की पहचान करते हुए पुलिस ने धनेश निषाद (उम्र 30 वर्ष), निवासी ग्राम खपरी, थाना गिधपुरी को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ पर आरोपी ने चोरी करना स्वीकार कर लिया। पूछताछ में उसने दुकान का ताला तोड़कर जेवर और नकदी चोरी करने की बात कबूली। पुलिस ने आरोपी से करीब 1,00,000 कीमत मूल्य के सोने, चांदी के जेवर बरामद कर लिए हैं। आरोपी के खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया जारी है। शेष सामान की बरामदगी और अन्य संभावित आरोपियों की तलाश में जांच जारी है।