दीपावली के दिन पहले बेटा फंदे पर लटका फिर पिता ने ट्रेन के सामने कूदकर दे दी जान

राजनांदगांव. शहर के कामठी लाइन इलाके में दीपावली के दिन पिता-पुत्र की आत्महत्या से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गई। घरेलू विवाद मेें पहले जवान बेटे ने फांसी पर लटक कर जान दे दी। बेटे की मौत से दु:खी पिता ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। घटना शनिवार शाम की है। एक साथ दो आत्महत्या की सूचना के बाद जीआरपी और बसंतपुर की पुलिस मर्ग कायम कर घटना की जांच में जुट गई है।

दोनों के बीच किसी बात को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस ने बताया कि मृतक बेटे की पहचान 35 साल के विकास अग्रवाल जबकि पिता की पहचान राजेश उर्फ गोविंद अग्रवाल के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार पिता और बेटे के बीच किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। दीपावली के दिन बाप-बेटे के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया। जिसके बाद बेटे ने फांसी लगा ली। वहीं बेटे की मौत के बाद सदमे में पिता ने भी आत्मघाती कदम उठा लिया।

Related posts

CBSE बोर्ड ने जारी किया टाइम टेबल, 17 फरवरी से शुरू होगी 10 वीं, 12 वीं बोर्ड की परीक्षा

रायगढ़ में बेकाबू कार चालक ने 3 लोगों को कुचला, तीनों की मौत, चालक हुआ फरार

छत्तीसगढ़ में नवोदय विद्यालय के 6 वीं के छात्र ने लगाई फांसी, हॉस्टल परिसर में गमछे से लटकते मिली लाश