Modi सरकार के 11 साल पूरे होने पर CM विष्णु ने प्रधानमंत्री को दिया हनुमान का दर्जा, गिनाई उपलब्धियां

Modi सरकार के 11 साल पूरे होने पर CM विष्णु ने प्रधानमंत्री को दिया हनुमान का दर्जा, गिनाई उपलब्धियां

CG Prime News@रायपुर. मोदी सरकार (PM MODI) के 11 साल पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी ने रायपुर के सिविल लाइंस स्थित सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। यहां सीएम विष्णु देव साय ने मोदी सरकार और मौजूदा भाजपा सरकार की उपलब्धियां गिनवाईं। सीएम साय ने कहा कि 2014 में तक भारत इकोनामिक क्षेत्र में दसवें स्थान पर था लेकिन 10 साल के अथक परिश्रम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उसको पांचवें स्थान पर लाकर खड़ा किया और अब एक और पायदान आगे बढ़कर चौथे स्थान पर खड़ा कर दिया है। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण ही हो सका है।

ऑपरेशन सिंदूर गौरव की बात

मुख्यमंत्री ने कहा- हमारा देश किसी को छेड़ता नहीं है, लेकिन कोई छेड़ता है तो हम उसे छोड़ते भी नहीं है। सर्जिकल स्ट्राइक हो चाहे ऑपरेशन सिंदूर हो यह सब हम लोगों के लिए गौरव की बात है। आज अगर हम लोग छत्तीसगढ़ के अंदर जो बस्तर का क्षेत्र है वहां नक्सलवाद के साथ मजबूती से लड़ाई लड़ पा रहे हैं और वहां शांति व्यवस्था कायम करने में सफल हो रहे हैं तो इसमें भी प्रधानमंत्री का आशीर्वाद है ।

मोदी को भगवान हनुमान का दर्जा दिया

मुख्यमंत्री ने कोविड काल को याद करते हुए कहा- हमारा तो वसुधैव कुटुंभकम का नारा है। कोविड के समय, प्रधानमंत्री के कारण पहली बार ऐसा हुआ कि हम लोग अपने देश में ही वैक्सीन इजाद करके अपने देश के लोगों को भी कोरोना से बचाए, इतना ही नहीं अन्य 100 से ज्यादा देशों को वैक्सीन भेजकर उनका भी सहयोग किया। कई देशों ने प्रधानमंत्री को हनुमान जी की संज्ञा दी है, जिस तरह से लक्ष्मण मूर्छित हुए तो संजीवनी पहाड़ लाकर हनुमान जी ने लक्ष्मण जी की रक्षा की, उसी तरह से कुछ देशों ने हनुमान जी का दर्जा प्रधानमंत्री को दिया है। यह भी 140 करोड़ भारतवासियों का सम्मान है।

गरीबों के लिए बन रहा पीएम आवास

सीएम ने कहा- प्रधानमंत्री का छत्तीसगढ़ से वादा था कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी तो मुख्यमंत्री का पहला काम होगा गरीबों का आवास स्वीकृत करना । पहली कैबिनेट की बैठक में 18 लाख प्रधानमंत्री आवास की स्वीकृति दी गई।

आज पूरे प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास का निर्माण का काम चल रहा है। और इतने स्वीकृत हो गए हैं अभी हम सुशासन तिहार के दरमियान में गए लोगों के बीच में और जब देखा कि मकान बनने में विलंब का कारण क्या है तो पता चला कि इतने मकान बन रहे हैं कि राजमिस्त्रियों की कमी हो गई है।

नक्सलियों से अंतिम दौर की लड़ाई

CM ने कहा कि छत्तीसगढ़ में 425 माओवादियों को न्यूट्रलाइज किया गया है। 1388 माओवादी आत्मसमर्पण किए हैं और 1443 नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है। यह सब प्रधानमंत्री के कारण ही संभव हुआ है। जो बड़े-बड़े नक्सली थे बसवा राजू और सुधाकर जैसे प्रधानमंत्री के आशीर्वाद से हमारे जवान उनको न्यूट्रलाइज करने में सफल हुए हैं।

11 सालों के काम पर डाला नजर

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने नरेंद्र मोदी कार्यकाल के 11 सालों को लेकर को उपलब्धियां गिनवाईं उनमें मोटे तौर पर ये बातें शामिल रहीं-

जम्मू कश्मीर से धारा धारा 370 हटी, मुस्लिम महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए तीन तलाक बिल लाया गया।
पीएम मोदी के ही कारण छत्तीसगढ़ के किसानों को 3100 रुपए धान की कीमत मिली। 13 लाख किसानों का 3716 करोड़ रूपए दिए गए हैं।
आज 70 लाख से ज्यादा महिलाओं को हर महीने महतारी वंदन योजना के 1000 रुपए भेजे जा रहे हैं।
22000 से ज्यादा राम भक्त, राम लला दर्शन योजना का लाभ ले चुके हैं।
धरती आबा ग्राम उत्कर्ष योजना में 80 हजार करोड रुपए का बजट है और इसमें जो ट्राइबल बाहुल गांव है ऐसे 6691 गांव छत्तीसगढ़ के इस योजना में शामिल है, वहां विकास हो रहा है।
किसान सम्मन निधि के 6000 रुपए किसानों को मिल रहे हैं, इससे वो खाद बीज खरीद रहे हैं। छत्तीसगढ़ में 26 लाख किसान भाइयों को इसका लाभ मिल रहा है।
5 लाख 60 हजार से ज्यादा भूमिहीन कृषि मजदूरों को 10 हजार रुपए सलाना मिल रहे हैं।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश