OMG! वोट करो डिस्काउंट लो, CG के इस शहर में वोट डालने वालों को खरीदी पर व्यापारी देंगे 50% छूट

OMG! वोट करो डिस्काउंट लो, CG के इस शहर में वोट डालने वालों को खरीदी पर व्यापारी देंगे 50% छूट

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@दुर्ग. छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर में वोटर्स के लिए जिला प्रशासन ने अनोखे डिस्काउंट ऑफर की घोषणा की है। जिसके अनुसार 7 मई को मतदान करने के बाद अमिट स्याही दिखाने वालों को इंदिरा मार्केट के व्यापारी खरीदी करने पर 15 से 50 फीसदी तक छूट देंगे। दुर्ग कलेक्टर के निर्देश पर एसडीएम दुर्ग मुकेश रावटे की अध्यक्षता में नगर निगम कार्यालय दुर्ग में व्यापारिक संगठनों की शुक्रवार को बैठक ली गई।

इस आइटम की खरीदी पर मिलेगा डिस्काउंट
बैठक में मतदान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से निर्वाचन के दिन मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न व्यापारिक संगठनों द्वारा वोट करके शॉप में खरीदी करने वालों के लिए छूट की घोषणा की गई है। घोषणानुसार 7 मई को वोट डालने के बाद ऊंगली पर अमिट स्याही का निशान दिखाने पर इंदिरा मार्केट के दुकानों पर डिस्काउंट मिलेगा। जिसमें सराफा व्यापारी संघ द्वारा मतदाताओं को मेकिंग चार्ज में 50 प्रतिशत की छूट, रेडीमेड कपड़ा एसोसिएशन द्वारा 15 प्रतिशत की छूट, लोहा सरिया व्यापारियों द्वारा प्रति क्विंटल 50 रुपए की छूट, फर्नीचर व्यापारियों द्वारा 20 प्रतिशत की छूट, होलसेल स्टेशनरी में 20 प्रतिशत की छूट, कॉस्मेटिक एवं ड्राय फ्रूट्स में 15 प्रतिशत की छूट, पूजा सामग्रियों में 15 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की गई है।

बैठक में ली शपथ
बैठक में एसडीएम मुकेश रावटे, उपायुक्त मोहेंद्र साहू, चंदन मनहरे, व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने व्यापारियों एवं ग्राहकों को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों ने अनिवार्य रूप से मतदान करने की शपथ ली एवं “पहले मतदान और उसके बाद जलपान” के नारे लगाए। बैठक में छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स के चेयरमैन पवन बडज़ात्या, प्रदेश मंत्री अशोक राठी, बहादुर अली, मनीष पटेल, अनुराग अग्रवाल, प्रह्लाद कश्यप, अरुण अग्रवाल, आकाश बड़वानी, संतोष बजाज, लव खत्री आदि मौजूद रहे।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश