ट्रांसफार्मर को आरी से काटकर करते है ऑयल चोरी, जलने से गांवों में बिजली सप्लाई ठप

बिजली कंपनी के अधिकारियों ने दर्ज कराई रिपोर्ट

CG Prime News@दुर्ग.किसानों के खेतों में कृषि पंप को उर्जीकृत करने के लिए स्थापित विद्युत ट्रांसफार्मर को आरी से काटकर  आयल चोरी की घटना आम हो गई है। 15 दिन पूर्व ही जेई ननकटठी ने ग्राम समोदा में लगे ट्रांसफार्मर आयल चोरी की सूचना जेवरा चौकी में दर्ज करायआ था। इसके बावजूद दो से तीन दिनों में ननकटठी विद्युत वितरण केन्द्र के अंतर्गत पथरिया डोमा, करंजाभिलाई, भटगांव, कचांदुर, रवेलीडीह तथा करेली में 9 ट्रांसफार्मरों से आयल चोरी हो गई है। बोरी थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।

विद्युत विभाग ने 24 फरवरी 2024 को बोरी थाने में प्राथमिकी सूचना दर्ज कराई। विगत कुछ दिनों से ट्रांसफार्मर आयल चोरी होने की घटना बिजली कंपनी के अधिकारियों की नींद उड़ा दिया है। ट्रांसफार्मर से आयल चोरी हो जाने से लाखों रूपये मूल्य के ट्रांसफार्मर स्क्रेप में तबदील हो जा रहे हैं। इसके साथ ही किसानों को भी बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से फसल खराब होने की चिंता सता रही है। विद्युत विभाग ने पुलिस प्रशासन को इस दिशा में दोषियों की पहचान कर सख्त से सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। विभाग ने किसानों एवं ग्रामीणों से भी अपील करते हुए कहा है कि अपने स्तर पर चोरी की घटना को रोकने हेतु अपने खेतों में लगे ट्रांसफार्मर की सतत् निगरानी कराएं। किसी भी प्रकार से संदेही व्यक्ति पाये जाने पर तत्काल थाने में सूचना दें।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल