स्पंदन में महिला पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को वीआईपी ड्यूटी के बारिकियों का दिया प्रशिक्षण

 cgprimenew.com@भिलाई. दुर्ग रक्षित केंद्र में शुक्रवार को महिला पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए एक स्पंदन कार्यक्रम आयोजित हुआ। इसमें महिला को डीएफएमडी एवं एचएचएमडी जैसे महत्वपूर्ण उपकरणों के कार्य से रुबरु किया गया। करीब 100 पुलिस महिलाओ ने प्रशिक्षण भी प्राप्त किया। इस बीच उनके कार्य के दौरान होने वाली दिक्कतों को खुलकर साझा किया।

एक दिवसीय प्रशिक्षण व स्पंदन कार्यक्रम के मुख्य वक्ता अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण लखन पटले ने महिला पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की समस्याओं को सहजता से सूना। डीजीपी द्वारा चलाए जा रहे स्पंदन कार्यक्रम सभी महिलाओं पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से उनके व्यक्तिगत व सामूहिक समस्याओं के संबंध में पूछा। सभी महिला पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारियों ने रक्षित निरीक्षक निलेश द्विवेदी को सराहा और दिवसीय प्रशिक्षण के महत्व को स्वीकार करते हुए दूर के पुलिसिंग में इसके लाभ होने की बात को स्वीकार किया।

डीएफएमडी व एचएचएमडी का प्रशिक्षण

इस मौके पर आगामी वीआईपी व कानून व्यवस्था ड्यूटी के दृष्टिगत रखते हुए बम डिस्पोजल टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक नरेश शर्मा उनकी टीम ने प्रशिक्षण दिया गया।  डीएफएमडी और एचएचएमडी जैसे उपकरणों के कार्य करने का तरीका, वीआईपी को खतरा उत्पन्न करने वाले उन सभी वस्तुओं को जो वीआईपी कार्यक्रम स्थल पर ले जाना निषेध होता है। स्क्रीनिंग किए जाने के तरीके, आम जनता को परेशानी ना हो और वीआईपी की सुरक्षा में किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न ना हो इस संबंध में प्रशिक्षण दिया गया। वाहन शाखा प्रभारी उप निरीक्षक महेंद्र मेश्राम तथा उनकी टीम ने वाहनों के चलते समय ध्यान में रखी जाने वाली बातें ड्राइवर डायरी, लॉग बुक जैसे शासकीय दस्तावेज का संधारण करने के तरीके भी बताए।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश