बाइक की टंकी पर बैठाकर रोमांस करने पर 2 हजार का चालान, गाड़ी के लिए अब कोर्ट का लगाना पड़ेगा चक्कर

गांडी के नम्बर प्लेट से ट्रैफिक पुलिस ने खोजा

CG Prime News@भिलाई. बाइक की टंकी पर बैठाकर एनएच पर युवती के साथ रोमांस करने का वीडियो वायरल हुआ। ट्रैफिक पुलिस ने खोजकर युवक के खिलाफ 2 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की। गाड़ी के लिए उसे कोर्ट भेज दिया। कार्रवाई के बाद युवक ने सार्वजनिक वीडियों में अपनी गलती स्वीकार किया। दुसरों को ऐसा कृत्य नहीं करने की अपील की|

NH-53 Durg-Bhilai

ट्रैफिक डीएसपी सतीश कुमार ठाकुर ने बताया कि मंगलवार को बाइक सीजी 07 एलपी 4222 सवार युवक ने टंकी पर गलत तरीके से युवती को बैठाया। नेशनल हाइवे-53 पर लापरवाहीपूर्वक वाहन चलाते हुए जा रहा था। पीछे से कार चालक ने उसका वीडियो बनाया। उसे दुर्ग ट्रैफिक पुलिस के हेल्पलाइन नम्बर पर वाट्सएप कर दिया। तत्काल वाहन नंबर को ट्रेस कराया गया। इसके बाद वाहन मालिक को नेहरु नगर यातायात मुख्यालय बुलाया गया। उसे वीडियो दिखाया। तब वह स्वीकार किया कि बाइक उसका छोटा भाई चला रहा था। वह घर से बाइक लेकर भिलाई-3 गया था। परिजनों ने उसे मुख्यालय में बुलाया। लापरवाह रोमांश से लबरेज युवक सार्वजनिक तौर पर गलती को स्वीकार किया। दूसरों को ऐसा कृत्य नहीं करने की अपील की। पुलिस ने न्यायालय द्वारा मोटर व्हीकट एक्ट की धाराओं के तहत कार्यवाही करते हुए 2 हजार रुपए अर्थदण्ड से दंडित किया गया।

आपभी करते सकते है शिकायत

यातायात से संबंधित किसी भी प्रकार के सुझाव और शिकायत यातायात हेल्पलाईन नम्बर 94791 92029 पर वीडियो या फोटो भेज सकते। यातायात पुलिस दुर्ग वाहन चालको से अपील करती है कि वे अनुशासित होकर वाहन चलाये, यातायात नियमों का पालन करें, दोपहिया वाहन में दो से अधिक सवारी न बैठाएं, रांग साईड न चले, शराब पीकर वाहन न चलाएं। हमेशा यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाए, सुरक्षित चले।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस