अभी टाल दीजिए यात्रा, अगले कुछ दिन उत्पात मचा सकते है माओ, बस से लेकर कार बन सकती है निशाना

जगदलपुर। बस्तर में 4 दशकों से काबिज माओवादियों ने आज 10 जून को बस्तर बंद का आव्हान किया है। नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू व अन्य बड़े माओवादियों के मारे जाने का विरोध किया है। बंद के दौरान माओवादी विभिन्न घटनाओं को अंजाम देते हैं। माओवादियों के बंद को देखते हुए बस्तर में पुलिस अलर्ट मोड़ पर है।

नक्सलियों का आज बस्तर बंद

बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि 21 मई को अबूझमाड़ के जंगल में मुठभेड़ के दौरान नक्सल संगठन के जनरल सेक्रेटरी बसवाराजू मारा गया। वहीं बीते कुछ महीनों में सेंट्रल लेवल सदस्य व स्टेट लेवल के सदस्यों के मारे जाने के विरोध में माओवादी संगठन पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के फिराक में हैं। इसी कड़ी में माओवादियों ने 10 जून को बस्तर बंद का आव्हान किया है।

अलर्ट पर सुरक्षाबल के जवान

बंद के दौरान माओवादी क्षेत्र की जनता, शासकीय संपति, प्राइवेट संपति और पुलिस बल को नुकसान पहुंचाने के लिए अलग अलग पैंतरे आजमाते हैं। बंद के दौरान माओवादी किसी अप्रिय घटना को अंजाम न दे सकें. इसके लिए पूरे बस्तर संभाग में सुरक्षाबल अलर्ट मोड़ पर है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल