कुख्यात सट्टा पैनल संचालक आयुष उर्फ दीप सिन्हा पुणे से गिरफ्तार

पुणे से गिरफ्तार कुख्यात सट्टा आरोपी, भारी मात्रा में नकद व आभूषण बरामद

अंबिकापुर | वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सरगुजा राजेश कुमार अग्रवाल (भा.पु.से.) के दिशा-निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक अंबिकापुर राहुल बंसल (भा.पु.से.) के नेतृत्व में गठित विशेष पुलिस टीम ने अवैध सट्टा पैनल संचालन के एक बड़े मामले में फरार चल रहे कुख्यात आरोपी आयुष उर्फ दीप सिन्हा को पुणे, महाराष्ट्र से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी बीते लगभग एक वर्ष से फरार था, जिसके विरुद्ध माननीय न्यायालय द्वारा उद्घोषणा भी जारी की जा चुकी थी।

पुणे से दबोचा गया फरार आरोपी

पुलिस को लगातार सूचना संकलन के दौरान जानकारी प्राप्त हुई कि अवैध सट्टा पैनल का संचालक आयुष उर्फ दीप सिन्हा पुणे में छिपा हुआ है। सूचना की पुष्टि के बाद नगर पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को पुणे से गिरफ्तार किया। ट्रांजिट रिमांड प्राप्त कर आरोपी को थाना कोतवाली अंबिकापुर लाया गया।

पूछताछ में सट्टा पैनल संचालन कबूल

पूछताछ के दौरान आरोपी ने ऑनलाइन सट्टा पैनल संचालित कर सट्टा खिलवाने की बात स्वीकार की। उसने अपने नाम व परिचितों के नाम से कई बैंक खाते खुलवाकर उन्हें सट्टा लेन-देन में उपयोग करना भी स्वीकार किया। आरोपी ने अपने कई साथियों की संलिप्तता की जानकारी भी पुलिस को दी है।

घर से नकदी व आभूषणों की बड़ी बरामदगी

पुलिस रिमांड के दौरान सर्च वारंट प्राप्त कर आरोपी के घरों पर तलाशी ली गई। परिजन मौके पर अनुपस्थित होने पर घर का ताला तुड़वाकर तलाशी की गई, जिसमें 6 लाख 45 हजार रुपये नकद, सोने-चांदी के आभूषण, कान के टप्स, नथिया, अंगूठी, 19 जोड़ी बिछिया, कड़ा, पायल, जमीन संबंधी दस्तावेज, 7 एटीएम कार्ड और एक पासबुक बरामद की गई।

अवैध आय से अर्जित संपत्तियों की जांच

पुलिस को आरोपी की अन्य संपत्तियों की जानकारी भी प्राप्त हुई है। अवैध सट्टा संचालन से अर्जित संपत्तियों के सत्यापन हेतु राजस्व विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। मामले में अग्रिम विवेचना एवं वैधानिक कार्रवाई जारी है।

Related posts

जशपुर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा, हत्यारा गिरफ्तार

काम दिलाने के झांसे में युवती की खरीद-फरोख्त, आरोपी गिरफ्तार

सब्जी विक्रेता से मारपीट व लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार