Big Breaking: Covid हास्पिटल में ड्यूटी से नदारद 4 डॉक्टर और 33 स्टाफ के खिलाफ नोटिस जारी, रद्द हो सकता है पंजीयन

दुर्ग@CG Prime News. प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। ऐसे में जिले के कोविड अस्पताल में ड्यूटी से नदारद रहने वाले 4 डॉक्टरों सहित 33 स्वास्थकर्मियों को सीएमएचओ डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही जवाब नहीं देने और ड्यूटी पर अनुपस्थिति बरकार रहने की दिशा में पंजीयन रद्द करने की बात कही है। प्रदेश में कोविड संकट को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यक स्थिति के चलते एस्मा एक्ट लागू है।
सीएमएचओ ने बताया कि प्रदेश में कोविड संकट को देखते हुए स्वास्थ्य सेवाओं की आवश्यक स्थिति के चलते एस्मा एक्ट लागू है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मरीजों के इलाज और अन्य स्वास्थ्य सेवाओं के लिए स्वास्थ्य अमले की ड्यूटी लगाई गई है। जिला चिकित्सालय और चंदूलाल चंद्राकर हास्पिटल से कई स्टाफ ने अब तक उपस्थिति नहीं दी है, उनके खिलाफ महामारी एक्ट के अंतर्गत इनका पंजीयन रद्द करने की कार्रवाई की जाएगी बता दें कि राज्य में 15 अप्रैल से एस्मा एक्ट लागू है, जिसके तहत समस्त स्वास्थ्य सुविधाएं, डाक्टर, नर्स एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को आवश्यक सेवाओं में शामिल किया गया है।

इतने डॉक्टर्स और कर्मचारी रहे अनुपस्थित

चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कालेज कोविड केयर सेंटर से 1 चिकित्सा अधिकारी, 1 बीडीएस, 2 इंटर्न डाक्टर, 5 आईसीयू स्टाफ नर्स, 9 स्टाफ नर्स एवं 3 एएनएम को यह नोटिस दी गई है। इसी प्रकार जिला चिकित्सालय में ड्यूटी लगाये जाने पर अभी तक उपस्थिति नहीं देने वाले 1 आईसीयू स्टाफ नर्स, 1 स्टाफ नर्स, 8 वार्ड ब्वाय एवं 2 आया को शो काज नोटिस जारी की गई है।

Related posts

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 8वीं वार्षिक जिला स्काउट्स-गाइड्स रैली

नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार

गोंदवारा बसंत विहार में देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 महिलाएं 1 ग्राहक गिरफ्तार