नेवई पुलिस ने 50 लाख की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

थाना नेवई पुलिस ने धोखाधड़ी करने वाले संतोष कुमार आचार्य को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा

धोखाधड़ी का मामला

नेवई, 12 दिसंबर 2025। थाना नेवई क्षेत्र में धोखाधड़ी के गंभीर मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपये की ठगी करने वाले आरोपी संतोष कुमार आचार्य (44 वर्ष, भानुपाली, जिला संबंलपुर, उड़ीसा) को गिरफ्तार किया। आरोपी ने MCX कंपनी का झांसा देकर निवेशकों से राशि जमा कराकर फर्जी बॉन्ड पेपर प्रदान किया और अपने खाते में 49,50,000 रुपए हड़प लिए।

पूर्व गिरफ्तारी और जांच

इस मामले में पहले ही आरोपी प्रकाश चंद्र पाढी को 25 सितंबर 2025 को संबंलपुर से गिरफ्तार किया गया था और न्यायालय में पेश कर केन्द्रीय जेल दुर्ग में निरूद्ध किया गया। नए सिरे से जांच में सूचना मिलने पर संतोष कुमार आचार्य को सर्किल जेल संबंलपुर से दुर्ग लाकर गिरफ्तार किया गया और न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

पुलिस टीम का योगदान

थाना प्रभारी नेवई, उनि कमल सिंह सेंगर, उनि सुरेन्द्र तारम, आर. 612 हेमंत नेताम और 1603 रवि बिसाई की सक्रिय भूमिका से आरोपी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने कहा कि जिले में निवेश के नाम पर होने वाली धोखाधड़ी पर सतत निगरानी रखी जा रही है और सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

आगे की कार्यवाही

आरोपी को माननीय न्यायालय दुर्ग में पेश किया गया और उसे न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। मामले में विवेचना जारी है और अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान की जा रही है।

Related posts

दुर्ग रेंज में 18 चयनित आरक्षकों को मिले नियुक्ति पत्र

जैव प्रेरक के अवैध व्यापार पर कृषि विभाग की बड़ी कार्रवाई

दरचुरा जंगल में गौवंश हत्या, 12 घंटे में दो आरोपी गिरफ्तार