भिलाई प्रियदर्शनी परिसर सब-स्टेशन में 5 एमवीए का नया ट्रांसफार्मर चार्ज

प्रियदर्शिनी परिसर सब-स्टेशन में तीसरे 5 एमवीए ट्रांसफार्मर के चार्ज होने से बढ़ी बिजली क्षमता

बिजली व्यवस्था को मिला नया बल

दुर्ग. सुपेला जोन अंतर्गत प्रियदर्शिनी परिसर 33/11 केव्ही सब-स्टेशन में 5 एमवीए क्षमता के अतिरिक्त पावर ट्रांसफार्मर को सफलतापूर्वक चार्ज कर दिया गया है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि से क्षेत्र की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को मजबूती मिली है और हजारों उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलने जा रही है। (New 5 MVA transformer charged at Bhilai Priyadarshini Complex sub-station)

मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के तहत कार्य

यह कार्य मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र द्वारा किया गया। नए ट्रांसफार्मर के जुड़ने से सब-स्टेशन की कुल क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे बढ़ते विद्युत भार को सुचारु रूप से संभाला जा सकेगा।

अब 15 एमवीए हुई सब-स्टेशन की क्षमता

छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता संजय खंडेलवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रियदर्शिनी परिसर सब-स्टेशन में पहले से ही 5-5 एमवीए के दो ट्रांसफार्मर कार्यरत थे।
अब 99 लाख 92 हजार रुपये की लागत से तीसरे 5 एमवीए ट्रांसफार्मर की स्थापना के बाद इस सब-स्टेशन की कुल क्षमता बढ़कर 15 एमवीए हो गई है।

इन क्षेत्रों के उपभोक्ताओं को मिलेगा सीधा लाभ

क्षमता विस्तार का लाभ भिलाई शहर के प्रियदर्शिनी परिसर, दक्षिण गंगोत्री, आकाश गंगा, संजय नगर, कोसा नगर, राधिका नगर, सुपेला सहित आसपास के क्षेत्रों के 6 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगा।
अब ओवरलोड के कारण होने वाली ट्रिपिंग, वोल्टेज फ्लक्चुएशन और बार-बार बिजली गुल होने की समस्या से राहत मिलेगी।

उपभोक्ताओं ने जताई खुशी

बिजली आपूर्ति व्यवस्था में सुधार से क्षेत्रवासियों ने संतोष और प्रसन्नता व्यक्त की है। विभाग के इस कदम से न केवल घरेलू उपभोक्ताओं, बल्कि व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को भी लाभ होगा।

Related posts

दुर्ग RPF ने 27 साल पुराने केस का स्थायी वारंटी सीहोर से पकड़ा, आरोपी जेल दाखिल

बस्तर की तर्ज पर अब सरगुजा ओलंपिक, 12 विधाओं में होगी खेल प्रतियोगिता

बस्तर के झीरम घाटी में ट्रक का ब्रेक हुआ फेल, हादसे में 3 ग्रामीणों की मौत