छत्तीसगढ़ में कोरोना रेड व ऑरेंज जोन की नई सूची जारी, दुर्ग संभाग के रेड जोन में 27

cgpromenews.com@भिलाई. राज्य शासन के स्वास्थ्य विभाग ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन वाले विकासखंडों की नई सूची अधिसूचित की है। जिसके मुताबिक दुर्ग संभाग के पांच जिलों के 26 क्षेत्र कोविड के रेड जोन में रखे गए हैं। वहीं तीन क्षेत्र कोरोना के ऑरेंज जोन में शामिल हैं। दुर्ग संभाग में पिछले 24 घंटे में कोरेाना के 60 नए मरीज मिले हैं। जिसमें सबसे ज्यादा 26 मरीज राजनांदगांव, 25 दुर्ग जिला, बेमेतरा और कवर्धा में चार और एक मरीज बालोद जिला में संक्रमित मिला है। प्रदेश में 13 जुलाई को कोरोना के 184 नए पॉजिटिव मरीज मिले थे। जिन्हें उपचार के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

दुर्ग संभाग ये क्षेत्र हैं कोविड रेड जोन में
दुर्ग जिला- धमधा, निकुम, पाटन, दुर्ग शहरी, भिलाई शहरी,
बेमेतरा जिला- बेमेतरा, नवागढ़, साजा, बेरला
राजनांदगांव जिला- राजनांदगांव शहरी, मानपुर, मोहला, अंबागढ़ चौकी, छुरिया, डोंगरगढ़, घुमका, खैरागढ़, डोंगरगांव
बालोद जिला- बालोद, डौंडीलोहारा, डोंडी, गुण्डरदेही
कबीरधाम जिला- कवर्धा, बोड़ला, सहसपुर-लोहारा, पंडरिया

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू