CG Prime News@रायपुर. The nephew of Saurabh Chandrakar, the main promoter of Mahadev Satta, was arrested रायपुर पुलिस ने महादेव ऑनलाइन सट्टा एप के मुख्य प्रमोटर सौरभ चंद्राकर के भांजे को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सौरभ चंद्राकर भंाजे और उसके दो अन्य साथियों को महाराष्ट्र से पकड़ा है। पुलिस ने बताया कि तेलीबांधा थाना क्षेत्र स्थित जूक क्लब में मोवा निवासी अज्जू पांडे को सौरभ चंद्राकर के भांजे पुलकित चंद्राकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर लात घूंसों से मारा था। जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ फरार हो गया था। पुलिस ने सभी आरोपियों को महाराष्ट्र के बरौंद टोल नाका से गिरफ्तार किया है।
आरोपियों का वाहन जब्त किया
तेलीबांधा निरीक्षक नरेंद्र मिश्रा ने बताया, कि 21 सितंबर की रात को वीआईपी रोड स्थित जूक बार में आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया था। 21 सितंबर को आरोपियों के साथ वारदात में शामिल प्रेम कुमार वर्मा एवं शुभम साव को तत्काल पकड़ लिया था। पुलकित चंद्राकर, प्रखर चंद्राकर और मुकुल सोना फरार हो गए थे। पुलिस फरार आरोपियों को पकडऩे जानकारी जुटाती रही। आखिरकार सफलता मिल गई। आरोपियों से चार पहिया वाहन भी जब्त किया गया है।
मारपीट के बाद डांस करके हुए थे फरार
पुलिस अधिकारियों ने बताया, कि आरोपियों द्वारा अंजाम दी गई घटना का सीसीटीवी वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में आरोपी युवक को मारते और उसके बाद डांस करते हुए दिख रहे थे। मारपीट के दौरान पिस्टल निकलने की जानकारी सामने आई थी, लेकिन पुलिस ने पुष्टि इसकी पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने आरोपियों का निकाला जुलूस
20 दिन तक पुलिस ने आरोपियों की तलाश की। जांच अधिकारियों को पता चला, कि वो महाराष्ट्र से छत्तीसगढ़ आने वाले है। सूचना पर पुलिसकर्मी महाराष्ट्र के बरौद टोल में टोल कर्मी बनकर तैनात हो गए। आरोपी जैसे टोल पहुंचे, पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी की और पकड़ लिया। आरोपियों को पुलिसकर्मी देर शाम रायपुर लेकर पहुंचे। आरोपियों ने जिस क्लब में विवाद किया था, वहां पर पुलिस ने आरोपियों का जुलूस निकाल लिया