बीजापुर दरभा कैम्प में देररात नक्सलियों ने किया हमला, 4 जवान घायल, दो जवान रायपुर रेफर

CGPrimeNews@बीजापुर. नक्सलियों ने एक बार फिर बीजापुर जिले में बड़ी घटना को अंजाम देते हुये कुटरू थानाक्षेत्र के दरभा कैंप में देररात अचानक बड़ा हमला बोल दिया है। नक्सलियों ने दरभा कैम्प में ताबड़तोड़ फायरिंग की जिसका कैंप के जवानों ने मुहतोड़ जबाब दिया है।

जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने यह हमला रविवार देररात लगभग 11 बजे के आसपास किया। हमले में 4 जवान घायल हुये है, जिसमे से 2 जवानों को रायपुर भी रेफर किया गया है वही दो जवानों को जिला अस्पताल बीजापुर लाया गया है।

जवानों को नुकसान पहुँचाने के लिए नक्सलियों ने UBGL गोले भी चलाने की खबर मिल रही है. इधर हमले के बाद से इलाके में जवानों की रिइंफोर्समेंट टीम भी भेजी गई है।

Related posts

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 8वीं वार्षिक जिला स्काउट्स-गाइड्स रैली

नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार

गोंदवारा बसंत विहार में देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 महिलाएं 1 ग्राहक गिरफ्तार