नाबालिग प्रेमिका का किया मर्डर, फिर सागौन के पत्तों से ढक दी लाश, क्यों बेरहम बना आशिक?

जगदलपुर। Love and crime छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के मुरतोंडा स्थित कृषि विज्ञान केन्द्र में मिली अज्ञात युवती की लाश के मामले में सुकमा पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक मृतिका का प्रेमी था और प्यार में धोखा मिलने की वजह से नाराज था। प्लानिंग के तहत युवती को कृषि विज्ञान केन्द्र के पास बुलाया और मौत के घाट उतार दिया। पहले युवती के साथ जबरदस्ती बलात्कार किया और फिर डंडे से पीट पीटकर हत्या कर शव को सागौन के पत्ते से ढक दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर शनिवार को न्यायिक रिमांड पर न्यायालय दंतेवाड़ा में प्रस्तुत किया गया।

Love and crime सड़ चुकी थी लाश

सुकमा पुलिस को कृषि विज्ञान केंद्र के खाली पड़े बाउण्ड्रीवाल में एक नग्न अवस्था में युवती की सड़ी-गली लाश मिलने की सूचना मिली। मुरतोंडा निवासी मुकाराम नाग की रिपोर्ट पर सिटी कोतवाली प्रभारी शिवानंद तिवारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई। युवती की लाश सड़ चुकी थी और सिर धड़ से अलग होने की वजह से पुलिस को युवती की पहचान करने में परेशानी हो रही थी।

ऐसे हुआ खुलासा 

पुलिस ने थाना एवं सीमावर्ती जिलों के गुम इंसान की पतासाजी करना शुरू किया। साथ ही साइबर सेल सुकमा और थाना सुकमा पुलिस द्वारा विभिन्न मोबाइल नंबरों का तकनीकी विश्लेषण किया गया।  जिसके आधार पर मृत महिला की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने युवती के कॉल डिटेल खंगाले जिसमें चिंगावरम का रहने वाला मुख्य संदेही मनोज मंडावी के साथ संबंध होना उजागर हुआ। शक के आधार पर युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई जिसमें युवक ने जुर्म कबूल लिया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल