महज एक हजार रुपए के लिए दोस्त की हत्या, शराब पीने के लिए नहीं दिया पैसा तो अपने ही दोस्त का घोंट दिया गला

दोनों के बीच 3 हजार रुपए की चोरी के आरोप में हुआ विवाद

@Dakshi sahu Rao

CG Prime News@सरगुजा. छत्तीसगढ़ के सरगुजा में एक युवक ने अपने ही दोस्त को महज 1 हजार रुपए के लिए मौत के घाट उतार दिया। घटना लसखनपुर थाना क्षेत्र की है। जानकारी के मुताबिक, लखनपुर में अंबिकापुर-बिलासपुर एनएच-130 पर पुष्प वाटिका में बुधवार सुबह एक युवक का शव मिला था। चेहरे और गले पर चोट के निशान थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक की शिनाख्त रजपुरी निवासी रामनारायण गोड़ (32) के रूप में की।

पूछताछ में कबूला गुनाह
पुलिस ने जांच शुरू की तो पता चला कि रामनारायण शाम को घर से निकला था, इसके बाद नहीं लौटा। आसपास के लोगों ने पूछताछ में बताया कि शाम को रामरानारायण को गांव के ही सुशील दास के साथ देखा गया था। इसके बाद पुलिस ने सुशील दास को हिरासत में ले लिया। आरोपी सुशील दास ने बताया कि 3 जून की देर शाम रामनारायण गोड़ उसे भट्टी रोड लखनपुर में मिला। दोनों पुष्प वाटिका पहुंचे और साथ में शराब पी। रामनारायण गोड़ के पास एक हजार रुपए थे। आरोपी उससे शराब पीने के लिए मांग रहा था, लेकिन रामनारायण ने मना कर दिया।

घोंट दिया गला
रामनारायण के रुपए नहीं देने पर दोनों के बीच विवाद हो गया। इस पर आरोपी सुशील दास ने पुष्प वाटिका में लगे एक पेड़ से डंडा तोड़ा और उससे रामनारायण का गला घोंट दिया। हत्या के बाद उसकी पॉकेट से रुपए निकाले और भाग निकला। पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश