BJP नेता अक्षय गर्ग की हत्या, मुख्य आरोपी मुस्ताक सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या, मुख्य आरोपी मुस्ताक सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

CG Prime News@कोरबा. BJP leader Akshay Garg murdered in korba छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या के मामले में पुलिस चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बुधवार को कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया कि आठ घंटे में हत्याकांड के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों में एक नाबालिग भी है। मुस्ताक मास्टरमाइंड था। पुलिस के अनुसार मुख्य आरोपी और साजिशकर्ता मुस्ताक अहमद है। मामला कटघोरा थाना क्षेत्र का है।

भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या, मुख्य आरोपी मुस्ताक सहित 4 आरोपी गिरफ्तार

राजनीतिक रंजिश में हत्या

पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कार के साथ-साथ कुल्हाड़ी और चाकू भी जब्त कर लिए हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या की वजह व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा और राजनीतिक रंजिश सामने आई है। जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने अक्षय गर्ग पर बेहद बेरहमी से मारा है। उसके शरीर पर 8 से 10 बार हमला किया। विश्वजीत ओगरे ने कुल्हाड़ी से वार किया, जबकि मुस्ताक अहमद ने चाकू से गोदा।

Breaking: कोरबा में BJP नेता अक्षय गर्ग की हत्या, तीन लोगों ने चाकू, कुल्हाड़ी से काट डाला

यह है पूरा मामला

कोरबा जिले में के कटघोरा थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह चार लोगों ने चाकू और कुल्हाड़ी से भाजपा नेता अक्षय गर्ग पर हमला किया था। एक के बाद एक कई वार करके अक्षय गर्ग के शरीर को बुरी तरह जख्मी कर दिया था। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया था। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। हमलावर काले रंग की कार से आए थे। हमलावरों ने अक्षय गर्ग को सिर से पांव तक मारा। इसके बाद भाग गए थे।

लोगों में दिखा जमकर आक्रोश

भाजपा नेता अक्षय गर्ग की हत्या के बाद स्थानीय लोगों में जमकर आक्रोश है। कोरबा के दुकानदारों ने बंद का ऐलान कर दिया था। अस्पताल के बाहर और चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। स्थानीय लोग आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पूर्व में थे जनपद सदस्य

मृत भाजपा नेता अक्षय गर्ग पूर्व में जनपद सदस्य भी रह चुके थे। सड़क निर्माण ठेकेदार भी थे। बीजेपी में वह अभी किसी पोस्ट पर नहीं थे, लेकिन सीनियर लीडर थे। इलाके में उनका दबदबा था। केशलपुर गांव में प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत सड़क भी बनवा रहे थे।

Related posts

रायगढ़ तमनार बवाल: पुलिस–ग्रामीण भिड़ंत, TI घायल

राजनांदगांव पुलिस की नई पहल, ब्लैक पैंथर स्क्वाड का किया गठन

बलौदाबाजार में मूर्तियों की तोड़फोड़ की जांच, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा