Murder news: जैसी करनी वैसी भरनी! भतीजे ने सो रहे चाचा की चाकू मारकर की हत्या, फिर भागते समय कुएं में गिरा, उसकी भी मौत

बैकुंठपुर (कोरिया)। कोरिया जिले के बैकुंठपुर से एक सनसनीखेज मामला (Murder news) सामने आया है। यहां एक युवक ने सो रहे अपने चाचा की चाकू मारकर हत्या कर दी। इसके बाद वह भागने लगा। अंधेरे की वजह से घर के बाहर स्थित कुआं उसे नहीं दिखा और उसमें गिर गया। हादसे में उसकी भी मौत हो गई। एक ही घर में 2 लोगों की मौत से परिजनों का जहां रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं कुछ लोग यह कहते नजर आए कि भगवान ने तुरंत न्याय कर दिया। जैसी करनी-वैसी भरनी वाली कहावत यहां चरितार्थ होती नजर आई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों का पीएम कराने के बाद उनके परिवार वालों को सौंप दिया।

Murder video

कोरिया जिले के बैकुंठपुर कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम बंजारीडांड़ निवासी राय सिंह का विवाद (Murder news) अपने भतीजे बबलू सिंह से काफी दिनों से चल रहा था। विवाद किस बात को लेकर था, यह फिलहाल पता नहीं चल सका है। भतीजे ने मन ही मन चाचा से इतनी दुश्मनी कर ली थी कि वह उसकी जान लेने पर उतारू हो गया।

इसी बीच प्लान बनाकर वह गुरुवार की रात करीब 3 बजे चाकू लेकर चाचा के कमरे में घुस गया। चाचा को सोते देख उसने पहले तो उसका दोनों हाथों से गला दबा दिया, जब चाचा छटपटाने लगा तो चाकू से गले व सीने में कई वार (Murder news) कर दिया। इससे चाचा की मौके पर ही मौत हो गई।

Murder news: कुएं में गिरकर भतीजे की भी मौत

चाचा की हत्या (Murder news) करने के बाद खून से सना भतीजा चाकू लेकर भाग रहा था। अंधेरा के कारण उसे हड़बड़ी में कुएं नजर नहीं आया और वह कुएं में जा गिरा। चोट लगने व कुएं में पानी भरे होने से डूबकर उसकी भी मौत हो गई। यह बात जब घरवालों को पता चली तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पहुंची।

Spot

पीएम के बाद परिजनों को सौंपा शव

पुलिस ने चाचा का शव घर के भीतर से जबकि भतीजे का शव (Murder news) कुएं से बरामद किया। इसके बाद दोनों शवों को पीएम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। पीएम पश्चात पुलिस ने शवों को परिजन को सौंप दिया। घटना की सूचना पर एडिशनल एसपी पंकज पटेल भी मौके पर पहुंचे और जांच की।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश