हत्या के आरोपियों को मिली आजीवन कारावास की सजा

मामले की उत्कृष्ट विवेचना पर सिटी कोतवाली पुलिस को मिली सफलता

बलौदाबाजार। थाना सिटी कोतवाली पुलिस की प्रभावी एवं वैज्ञानिक विवेचना के आधार पर भैंसापसरा बलौदाबाजार में घर में आग लगाकर दो लोगों की हत्या करने वाले दो आरोपियों को माननीय न्यायालय द्वारा आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई है। माननीय द्वितीय सत्र न्यायाधीश संजया रात्रे ने प्रस्तुत साक्ष्यों के आधार पर दोनों आरोपियों का अपराध सिद्ध पाया और कड़ी सजा का दंडादेश पारित किया। (Murder accused sentenced to life imprisonment)

घटना का विवरण

दिनांक 24 फरवरी 2024 की रात लगभग 12 बजे आरोपी करण उर्फ भुखउ बघेल (22 वर्ष) और दौलत सोनवानी (26 वर्ष) द्वारा वृद्धा आश्रम के पास रहने वाली कमला साहू के घर में बाहर से कुंडी लगाकर आग लगा दी गई। घटना में कमला साहू और सोनू साहू उर्फ गोलू की मौत हो गई, जबकि संध्या साहू और रानू साहू गंभीर रूप से झुलसकर घायल हुए।
आरोपियों द्वारा मृतिका के परिवार को पूर्व में धमकी दी गई थी, क्योंकि वे अक्सर घर के सामने नशा कर विवाद उत्पन्न करते थे। थाना सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर मामले की गहन जांच करते हुए धारा 302, 307, 436, 342, 120बी भादवि के तहत अपराध क्रमांक 153/2024 दर्ज किया। निरीक्षक अजय झा (थाना प्रभारी) द्वारा की गई उत्कृष्ट विवेचना से प्रकरण में ठोस प्रमाण न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किए गए, जिसके आधार पर आरोपियों को दोषी ठहराया गया।

न्यायालय ने अपराध की गंभीरता को देखते हुए निम्न दंड दिए

  • धारा 120बी: आजीवन कारावास 500 अर्थदंड

  • धारा 342: 1 वर्ष साधारण कारावास

  • धारा 436: 10 वर्ष कठोर कारावास 1000 अर्थदंड

  • धारा 302 (दो बार): आजीवन कारावास (दो बार) 1000 अर्थदंड (दो बार)

  • धारा 307 (दो बार): 10 वर्ष कठोर कारावास (दो बार) 1000 अर्थदंड (दो बार)

Related posts

छत्तीसगढ़ में अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे स्कूलों के गुरु जी

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

देशभर में नई श्रम संहिताएं आज से लागू, हर श्रमिक को मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार, CM ने PM मोदी की सराहना की