लोकसभा स्तर पर दिखेगा खेल प्रतिभाओं का दम
दुर्ग। जिले में सांसद खेल महोत्सव 2025 के अंतर्गत चतुर्थ चरण यानी लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 23 से 25 दिसंबर तक किया जाएगा। कलेक्टर अभिजीत सिंह के निर्देशन में यह आयोजन दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले दुर्ग और बेमेतरा जिले की 9 विधानसभा क्षेत्रों के चयनित खिलाड़ियों के बीच होगा।
23 दिसंबर को होगा भव्य उद्घाटन
प्रतियोगिता का भव्य उद्घाटन 23 दिसंबर को सुबह 10 बजे रविशंकर स्टेडियम में किया जाएगा। उद्घाटन समारोह में सभी विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ी अपने-अपने प्रभारी अधिकारियों एवं ऑफिशियल्स के साथ अनिवार्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
इन विधानसभा क्षेत्रों के खिलाड़ी होंगे शामिल
लोकसभा स्तरीय प्रतियोगिता में दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, वैशाली नगर, भिलाई, पाटन, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों से चयनित खिलाड़ी भाग लेंगे। ये खिलाड़ी पूर्व में आयोजित विधानसभा स्तरीय प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर यहां तक पहुंचे हैं।
आयोजन को लेकर अधिकारियों को सौंपी गई जिम्मेदारियां
कलेक्टर सिंह ने आयोजन को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों को महत्वपूर्ण दायित्व सौंपे हैं। नगर निगम दुर्ग को उद्घाटन-समापन, पेयजल व साफ-सफाई की व्यवस्था दी गई है। नगर निगम भिलाई को मैदान समतलीकरण, तकनीकी व्यवस्था एवं चूना-मार्किंग की जिम्मेदारी मिली है। वहीं, रिसाली और चरौदा निगम को सांस्कृतिक कार्यक्रमों की व्यवस्था सौंपी गई है।
खिलाड़ियों के लिए ठहराव व सुरक्षा की विशेष व्यवस्था
बाहर से आने वाले खिलाड़ियों के लिए विभिन्न विद्यालयों में आवास, भोजन, सुरक्षा और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है। महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के लिए अलग-अलग विद्यालयों में रुकने की सुविधा सुनिश्चित की गई है। सभी स्थलों पर एम्बुलेंस, प्राथमिक उपचार दल और पुलिस सुरक्षा तैनात रहेगी।
खेलों से बढ़ेगा युवाओं का उत्साह
प्रशासन का मानना है कि सांसद खेल महोत्सव से स्थानीय खेल प्रतिभाओं को मंच, युवाओं को प्रोत्साहन और जिले में खेल संस्कृति को मजबूती मिलेगी।