भाटापारा। ग्राम पासिद में मोटरसाइकिल चोरी की घटना का पुलिस ने त्वरित खुलासा करते हुए रिपोर्ट दर्ज होने के महज 02 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चौकी करहीबाजार पुलिस की इस तेज कार्रवाई से क्षेत्र में पुलिस की सक्रियता का संदेश गया है।
मंदिर के पास से चोरी हुई थी मोटरसाइकिल
प्रार्थी किशन लाल पटेल, निवासी ग्राम करहीबाजार ने दिनांक 09 जनवरी 2026 को चौकी करहीबाजार में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह 08 जनवरी 2026 की रात्रि लगभग 08:00 बजे घरेलू कार्य से ग्राम पासिद गया था। उसने अपनी मोटरसाइकिल क्रमांक CG22 M 9227 को गांव के मंदिर के पास खड़ा कर बस्ती की ओर चला गया। कुछ देर बाद वापस लौटने पर मोटरसाइकिल मौके से गायब थी, जिसे किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया।
अपराध पंजीबद्ध कर शुरू हुई जांच
प्रार्थी की रिपोर्ट पर चौकी करहीबाजार में अपराध क्रमांक 27/2026, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर विवेचना प्रारंभ की गई। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में पुलिस टीम ने तुरंत आरोपी की तलाश शुरू की।
गांव में पूछताछ से आरोपी तक पहुंची पुलिस
चौकी करहीबाजार पुलिस द्वारा ग्राम पासिद में घटनास्थल के आसपास के ग्रामीणों से गहन पूछताछ की गई। संदेह के आधार पर सोन सिंह उर्फ मोनू ध्रुव, निवासी ग्राम बिटकुली को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपी ने मोटरसाइकिल चोरी करना स्वीकार कर लिया।
चोरी की बाइक बरामद, आरोपी गिरफ्तार
आरोपी की निशानदेही पर चोरी गई मोटरसाइकिल CG22 M 9227, अनुमानित कीमत ₹15,000 को बरामद कर लिया गया। पुलिस ने आरोपी को 09 जनवरी 2026 को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में प्रस्तुत करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।