सास-ससुर ने 30 हजार में सुपारी देकर बहू का मर्डर कराया, इधर बेटे ने थाने में किया सुसाइड, पढि़ए रीना गिरी हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

सास-ससुर ने 30 हजार में सुपारी देकर बहू का मर्डर कराया, इधर बेटे ने थाने में किया सुसाइड, पढि़ए रीना गिरी हत्याकांड की इनसाइड स्टोरी

CG Prime News@बलरामपुर. Inside story of Reena Giri murder case balrampur छत्तीसगढ़ के बलरामपुर में स्वास्थ्य विभाग के प्यून की थाने में सुसाइड करने और उसकी पत्नी की मर्डर की असल कहानी पूरी फिल्मी है। सास-ससुर ने रोज-रोज के झगड़ से तंग आकर छत्तीसगढ़ की बहू का झारखंड में मर्डर करवा दिया। बकायदा अपनी बहू रीना गिरी की हत्या करने के लिए सुपारी दिया था। इसका खुलासा झारखंड की गढ़वा पुलिस ने किया। पुलिस ने रीना के परिजनों की शिकायत पर उसके सास-ससुर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

Read more: जिस स्कूल में पति पढ़ाता है उसके सामने पत्नी ने बेटी के साथ किया Suicide, पेड़ पर लटके मिली दोनों की लाश, चल रहा था तलाक केस

30 सितंबर को मिला था बहू का शव
गोदरमाना के रहने वाले रीना गिरी के रिश्तेदार की शिकायत पर गढ़वा पुलिस ने पति गुरूचंद मंडल, शांति मंडल, रमेश मंडल, लतिका मंडल व अन्य के खिलाफ धारा 103(1), 238 (3)(5) के तहत अपराध दर्ज किया था। झारखंड की गढ़वा पुलिस ने सास, ससुर सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। रीना के पति स्वास्थ्यकर्मी गुरुचंद मंडल ने बलरामपुर थाने में फांसी लगा ली थी, जिसे लेकर बलरामपुर में जमकर हंगामा हुआ था। लापता रीना गिरी का शव 30 सितंबर को गढ़वा थाना क्षेत्र के गबेलचंपा में कोयल नदी के पुल के नीचे मिला था। घर में झगड़ा करने की वजह से रीना की हत्या 30 हजार रुपए सुपारी देकर कराई गई थी।

पुलिस कर रही थी पूछताछ
दरअसल, संतोषी नगर निवासी रीना गिरी (30) पिछले 29 सितंबर को लापता हो गई थी। रीना गिरी के भाई बदला मंडल ने पति और ससुराल वालों पर हत्या करने की आशंका जताते हुए बलरामपुर एसपी से शिकायत की थी। रीना के पति गुरुचंद मंडल, ससुर शांति मंडल, चचेरे देवर और गुरुचंद की बहन के ससुर रमेश मंडल को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही थी।

इसलिए की हत्या
गढ़वा थाना प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ कि रीना गिरी अपने पति गुरूचंद मंडल सहित सास और ससुर से विवाद करती थी। गुरूचंद मंडल की यह दूसरी शादी थी। रीना की हत्या 30 हजार रुपए सुपारी देकर कराई गई थी।
रीना की हत्या के लिए 30 हजार रुपए की सुपारी शांति मंडल ने अपने समधी रमेश मंडल को दी थी। रमेश मंडल ने हत्या की योजना बनाते हुए बलरामपुर निवासी अपने दोस्त बीरा लकड़ा को इसमें शामिल किया।

झारखंड पुलिस ने कर दिया था अंतिम संस्कार
30 सितंबर को झारखंड की गढ़वा पुलिस ने शव मिलने के मामले में शिनाख्त नहीं होने के कारण अंतिम संस्कार कर दिया था। रीना गिरी के दोनों हाथ बंधे थे और सिर में गहरे चोट के निशान मिले थे। मृतका की शिनाख्त रीना गिरी के भाई बादल गिरी ने की थी।

गढ़वा पुलिस ने किया गिरफ्तार
गढ़वा पुलिस ने मामले में ससुर शांति मंडल, सास लतिका मंडल, शांति मंडल के बेटी के ससुर रमेश मंडल को बलरामपुर के संतोषीनगर से हिरासत में लिया था। तीनों से पूछताछ के बाद पुलिस ने एक अन्य आरोपी बीरा उरांव को पुलिस ने बलरामपुर से गिरफ्तार किया।

फंदे पर झूल गया संदेही पति
24 अक्टूबर को बलरामपुर थाने में गुरुचंद मंडल का शव फांसी पर झूलता मिला। जिसके बाद परिजनों ने पुलिस पर हत्या कर शव टांगने का आरोप लगाया था। इसके बाद थाने में लोगों ने तोडफ़ोड़ कर प्रदर्शन किया। दूसरे दिन भी पुलिस बल पर हमला हुआ। मामले में हमलावरों के खिलाफ बलरामपुर थाने में अपराध दर्ज किया गया है।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल