मदर डेयरी ने घटाए दूध के रेट, डेयरी प्रोडक्ट्स में 2 से 30 रुपए तक की कटौती, ग्राहकों को दिया राहत

मदर डेयरी ने घटाए दूध के रेट, डेयरी प्रोडक्ट्स में 2 से 30 रुपए तक की कटौती, ग्राहकों को दिया राहत

CG Prime News@दिल्ली. Mother Dairy reduces milk rates, dairy products cut by 2 to 30 rupees महंगाई के दौर और त्योहारी सीजन में लोगों के लिए अच्छी खबर है। मदर डेयरी ने अपने प्रोडक्ट्स के दामों में भारी कटौती की घोषणा कर दी है। कंपनी ने सरकार के द्वारा जीएसटी में कटौती के बाद यह फैसला लिया गया है। ऐसे में कंपनी ने अपने ग्राहकों को राहत देते हुए डेयरी प्रोडक्ट्स में दो रुपए से लेकर 30 रुपए कटौती कर दी है। कटौती के बाद अब मदर डेयरी के प्रोडक्ट्स नए रेट में मिलेंगे। नई कीमतें 22 सितंबर से लागू होगी।

मिल्क (टेट्रा पैक) अब 77 रुपए के बजाय 75 रुपए में मिलेगा

इसमें टेट्रा पैक दूध, पनीर, चीज, घी, मक्खन, आइसक्रीम और सफल ब्रांड के प्रोसेस्ड फूड शामिल है। 1 लीटर UHT टोंड मिल्क (टेट्रा पैक) अब 77 रुपए के बजाय 75 रुपए में मिलेगा। वहीं, 450ml UHT डबल टोंड मिल्क की कीमत 33 रुपए से घटकर 32 रुपए हो गई है।

GST कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा

मदर डेयरी ने 4 सितंबर को कहा था कि GST में कमी का पूरा फायदा ग्राहकों को दिया जाएगा। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष बंडलिश ने कहा था, ‘हम सरकार के इस फैसले की सराहना करते हैं, जिसमें पनीर, चीज, घी, बटर, UHT मिल्क, मिल्क-बेस्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम जैसे कई डेयरी प्रोडक्ट्स पर GST दरें कम की गई हैं।”

मनीष बंडलिश ने आगे कहा था, ‘यह कदम खासकर पैकेज्ड डेयरी प्रोडक्ट्स के लिए बड़ा प्रोत्साहन है, जो भारतीय घरों में तेजी से पसंद किए जा रहे हैं। इससे इन प्रोडक्ट्स की मांग बढ़ेगी और ज्यादा परिवार सुरक्षित और क्वालिटी डेयरी प्रोडक्ट्स का लाभ उठा सकेंगे।’

बटर-मिल्कशेक के दाम भी घटे

वहीं मदर डेयरी का 500 ग्राम बटर पैक अब 305 रुपए के बजाय 285 रुपए में और 100 ग्राम पैक 62 रुपए के बजाय 58 रुपए में मिलेगा। मदर डेयरी के मिल्कशेक, जिनमें स्ट्रॉबेरी, चॉकलेट, मैंगो और रबड़ी फ्लेवर शामिल हैं, उनके 180 मिली पैक की कीमत 30 रुपए से घटकर 28 रुपए हो गई है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश