खेत में काम कर रहे मां बेटे पर आकाशी बिजली गिरने से ऑन द स्पॉट डेथ

बलरामपुर। गुरुवार की दोपहर के समय खेतों में काम कर रहे लोगों पर जिले के वाड्रफनगर थाना क्षेत्र के ग्राम शरदपुर (सु) में आकाशीय बिजली गिरी है। उसकी चपेट में आने से मां-बेटे की मौत हो गई। सूचना पर मौके में पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस घटना से गांव में मातम पसर गया है।

मृतकों की पहचान मां धनबसिया 62 वर्ष और पुत्र हिमाचल 27 वर्ष के रूप में हुई है। घटना उस समय की है जब दोनों खेतों में काम कर रहे थे और अचानक झमाझम बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने लगी। बारिश और बिजली से बचने के लिए मां-बेटा एक ही छतरी के नीचे बैठ गए।

इस दौरान आकाशीय बिजली उन पर गिर गई, जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल उन्हें निजी वाहन से वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना से गांव में मातम का माहौल है और परिवार के लोग शोक में डूबे हुए हैं।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल