मोहर्रम का जलसा, तकिया पारा में 10 दिन तक होगी तकरीर, अंजुमन इसलाहुल मुस्लिम कमेटी का आयोजन

मोहर्रम का जलसा, तकिया पारा में 10 दिन तक होगी तकरीर, अंजुमन इसलाहुल मुस्लिम कमेटी का आयोजन

CG Prime News@दुर्ग. अंजुमन इसलाहुल मुस्लिमीन कमेटी द्वारा हर साल की तरह इस साल भी 10 रोज जलसा (तकरीर ) का कार्यम आयोजित किया जा रहा है। जो 27जून शुक्रवार से शुरू होगा और 6 जुलाई रविवार को समापन होगा। अंजुमन के जुनैद लाल आजमी ने बताया कि पिछले 59 वर्ष से इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस साल 60 वां वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।

27 से 6 जुलाई तक होगी तकरीर

इस साल भी जलसा (तकरीर ) का कार्यक्रम 10 रोज तक मनाया जाएगा। जिसमें प्रमुख रूप से हजरत मौलाना मुफ्ती जाकिर हुसैन नईमी साहब मुरादाबाद उत्तर प्रदेश से आ रहे है। जो 1 मोहर्रम से यानी 27 जून से 10 मोहर्रम 6 जुलाई तक तकरीर (प्रवचन) करेंगे। साथ ही साथ पैगम्बर साहब के वंशज औलादें अली हुजूर ताजुल औलिया हजरत सैय्यद मोहम्मद पीर जलालुद्दीन अशरफ अशरफी उल जिलानी कीछोछा शरीफ आंबेडकर नगर उत्तर प्रदेश से वे भी आ रहे है। जो 9 मोहर्रम 5 जुलाई और 10 मोहर्रम 6 जुलाई को तकरीर (प्रवचन) करेंगे।

महिलाओं के लिए की बैठने की अलग व्यवस्था

हजरत सैय्यद साहब को सिर्फ मुस्लिम समाज के नहीं बल्कि सभी समाज के लोग मानते है। अपनी-अपनी श्रद्धा पेश करते है। सैय्यद मोहम्मद साहब के आने से दुर्ग शहर में एक खुशी की लहर दौड़ रही है। काफी वक्त के बाद सैय्यद साहब इस कार्यक्रम के उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम में महिलाओं के लिए खास बैठने का इंतज़ाम किया गया है।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस