दुर्ग में किराना दुकान गए युवक को बदमाशों ने मारा चाकू, 10 घंटे में चाकूबाजी की दूसरी बड़ी घटना

दुर्ग में किराना दुकान गए युवक को बदमाशों ने मारा चाकू, 10 घंटे में चाकूबाजी की दूसरी बड़ी घटना

CG Prime News@दुर्ग. Miscreants stabbed a youth in Durg दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में किराना दुकान गए एक युवक को बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकू मार दिया। घटना मंगलवार दोपहर की है। युवक को लहूलुहान हालत में परिजन अस्पताल लेकर गए। जहां उसका उपचार चल रहा है। मोहन नगर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों के खिलाफ मर्ग कायम कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई है। घटना शांति नगर दुर्ग मंडी के सामने की है।

भाई सामान खरीदने गया था मार दिया चाकू

पीडि़त के भाई गोपाल यादव ने बताया कि मंगलवार को उसका भाई संदीप यादव कुछ सामान खरीदने के लिए किराना दुकान गया था। वहीं कुछ लड़कों का झगड़ा चल रहा था। भाई वहीं खड़ा था, झगड़ा कर रहे युवकों ने उसे भी पीठ में चाकू मार दिया। चाकू मारने के बाद मुख्य आरोपी लोकेंद्र चंद्राकर घर आकर माफी मांगने लगा। कुछ देर बाद वह फरार हो गया। घटना की शिकायत मोहन नगर थाना पुलिस में दर्ज कराई गई है।

दस घंटे में चाकूबाजी की दूसरी बड़ी घटना

दुर्ग के मोहन नगर थाना क्षेत्र में पिछले 10 घंटे में चाकू बाजी की यह दूसरी बड़ी घटना है। मंगलवार सुबह ही रेलवे स्टेशन परिसर में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है। जिसकी अब तक पहचान नहीं हो पाई है। युवक की खून से लथपथ लाश देखकर लोगों ने कंट्रोल रूम में सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को अपने कब्जे में लिया।

युवक की नहीं हो पाई पहचान

पुलिस ने बताया कि मृतक युवक की उम्र लगभग 25 से 30 वर्ष के बीच है। उसके पास से किसी भी प्रकार का पहचान पत्र या मोबाइल नहीं मिला है, जिससे अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। फिलहाल, मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है। दिवाली पर पुलिस के 24 घंटे पेट्रोलिंग के दावे के बीच बदमाशों के हौसले बुलंद है। चाकूबाजी की दो बड़ी घटनाएं सामने आने के बाद लोग दहशत में है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश