सूरजपुर। Minister Laxmi Rajwada: छत्तीसगढ़ की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति को जान से मारने की धमकी मिली है। बता दें कि इस मामले की बीजेपी के एक नेता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत मिलते ही भटगांव पुलिस हरकत में आई और आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
जानिए क्या है पूरा मामला?
जानकारी के मुताबिक, मामला 21 अगस्त की शाम का है। भटगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कसकेला निवासी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रविंद्र यादव का भाजपा कार्यकर्ता रवि यादव से मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पर टिप्पणी करने को लेकर विवाद हो गया।
इस पर रवि यादव ने भटगांव थाने में लिखित शिकायत दी थी कि गांव में रहने वाले रविन्द्र यादव ने मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े एवं उनके परिवार के घोटाले में फंसाने और सामने आने पर जान से मारने की धमकी दी है। भाजपा नेता ने बताया कि जब उसे रोकने का प्रयास किया गया तो उसने ये भी कहा कि मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े और उनके पति मेरे सामने आ जाएं तो उन्हें भी जान से मार दूंगा। इसके बाद वह बाइक लेकर फरार हो गया।
पुलिस में की शिकायत
इस पूरे मामले के बाद मंत्री और उनके परिवार को जान का खतरा बताते हुए भाजपा नेता ने पुलिस के पास पहुंचकर पूरे मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। इस घटना के बाद से राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई है। बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि मंत्री को धमकी देना सीधे तौर पर लोकतांत्रिक मूल्यों पर हमला है। आपको बता दें कि लक्ष्मी राजवाड़े सूरजपुर जिले के भटगांव की विधायक हैं।
सियासत में उबाल
बता दें कि लक्ष्मी राजवाड़े फिलहाल सीएम विष्णुदेव साय की कैबिनेट में महिला एवं बाल विकास विभाग की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, जबकि छत्तीसगढ़ सरकार के मंत्रिमंडल में एक मात्र महिला मंत्री हैं, लेकिन जिस तरह से यह पूरा प्रकरण सामने आया है, उससे सियासत गरमाई हुई है।