रिसाली निगम में MIC की बैठक, सड़क पर मवेशी छोड़ा तो वसूलेंगे जुर्माना, डुण्डेरा, मैत्रीकुंज में बनेगा ओवर हेड टैंक

रिसाली निगम में MIC की बैठक, सड़क पर मवेशी छोड़ा तो वसूलेंगे जुर्माना, डुण्डेरा, मैत्रीकुंज में बनेगा ओवर हेड टैंक

CG Prime News@भिलाई. MIC meeting in Risali Corporation, fines will be imposed if cattle are left on the road रिसाली नगर निगम में बुधवार को महापौर परिषद की बैठक हुई। इस दौरान मवेशी को खुला छोडऩे वाले मवेशी मालिकों के खिलाफ निगम ने सख्त नियम बनाए है। महापौर शशि सिन्हा की अध्यक्षता वाले परिषद ने नियमों को हरी झंडी दे दी है। नियम आज से ही लागू कर दिए गए है। नए नियम के हिसाब से न केवल जुर्माना वसूला जाएगा, बल्कि निश्चित अवधि के बाद जब्त मवेशी को निगम प्रशासन नीलाम भी करेगा।

दुर्घटनाओं को रोकने वसूलेंगे जुर्माना

MIC के सदस्यों ने हाई कोर्ट से दिशा निर्देश आने के बाद सड़क पर विचरण करने वाले मवेशी की वजह से होने वाले दुर्घटनाओं को रोकने नियम बनाया है। सदस्यों ने निर्णय लिया है कि मवेशी को खुला छोडऩे वालेे मालिकों के खिलाफ जुर्माना वसूला जाएगा। पहले मर्तबा 500 और दूसरी बार मवेशी पकड़ाने पर उस मालिक से 1000 और तीसरी बार में 1500 रूपए का जुर्माना वसूल किया जाएगा।

मवेशी को निगम करेगा जब्त

इसके बाद भी मवेशी सड़क पर विचरण करते पाए जाने पर उस मवेशी को निगम द्वारा जब्त कर निलामी प्रक्रिया पूरी करेगी। महापौर परिषद ने निर्णय लिया है कि पहले मवेशियों के सिंग में डेयरी संचालक रेडियम भी लगाऐंगे। महापौर परिषद की बैठक में एमआईसी सदस्य संजू नेताम, जहीर अब्बास, अनिल देशमुख, रोहित धनकर, ममता यादव, जमुना ठाकुर, रंजीता बेनुआ, निगम आयुक्त मोनिका वर्मा, कार्यपालन अभियंता सुनिल दुबे समेत अन्य विभाग प्रमुख मौजूद थे।

डुण्डेरा व मैत्रीकुंज में बनेगा ओवर हेड टैंक

बुधवार को हुए महापौर परिषद की बैठक में सदस्यों ने पेयजल आपूर्ति पर गंभीर चिंतन किया। परिषद के सदस्यों ने निगम क्षेत्र के विस्तार को देखते हुए ओवर हेड टैंक निर्माण पर जोर दिया। परिषद ने मैत्रीकुंज और डुण्डेरा में ओवर हेड टैंक निर्माण के लिए निविदा बुलाने सहमति दी।

नए कक्ष में हुई बैठक

वर्तमान में निगम कार्यालय तीन हिस्सों मे संचालित है। आमतौर पर छोटी बैठक व समीक्षा महापौर व आयुक्त मोनिका वर्मा अपने-अपने कक्ष में करते थे। आयुक्त ने मुख्य कार्यालय में ही सभाकक्ष तैयार कराया है। इसी कक्ष में बुधवार को महापौर शशि सिन्हा ने एमआईसी बैठक ली।

Related posts

छत्तीसगढ़ में अब आवारा कुत्तों की निगरानी करेंगे स्कूलों के गुरु जी

छत्तीसगढ़ में भाजपा विधायक डिजिटल अरेस्ट, ठगों ने IB अफसर बनकर पहलगाम आतंकी हमले से जोड़ा नाम

देशभर में नई श्रम संहिताएं आज से लागू, हर श्रमिक को मिलेगा न्यूनतम वेतन का अधिकार, CM ने PM मोदी की सराहना की