मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, तीन अगस्त तक रिमझिम बारिश का योग, फिर भारी वर्षा के संकेत

भिलाई . मौसम विभाग ने दुर्ग जिले के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार से ही मौसम बदल गया है। इससे गुरुवार को भी सुबह से शाम तक ३४ मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। भिलाई-दुर्ग में अच्छा पानी बरसा। मौसम विभाग ने कहा है कि ५ अगस्त तक बारिश का क्रम बना रहेगा। जिले के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना बन रही है। इधर, शुक्रवार को मौसम सुबह खुला रहने और शाम होते-होते बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि अभी कुछ दिन वर्षा का मुख्य क्षेत्र बिलासपुर और सरगुजा संभाग है। ऐसे में दुर्ग जिले में बहुत अधिक बारिश नहीं होगी, लेकिन रिमझिम फुंहारों से मौसम ठंडक भरा बना रहेगा। हवा में परिवर्तन होने के बाद सक्रिय मानसून दुर्ग जिले पर भी जल्दी मेहरबान होगा और इससे झमाझम बारिश की गतिविधि एक बार फिर जोर पकड़ेगी। इधर, दो दिनों की रिमझिम बारिश से उमस में बड़ी गिरावट आई है।

बीते दो दिन पहले मौसम पूरी तरह खुल गया था, तेज धूप भी निकली थी, जिससे उमस बेहद बढ़ गई थी। अब रिमझिम बारिश ने एक बार फिर हवा में ठंडक घोलकर मौसम को खुशनुमा बना दिया है।

अब तक 364.7 मिमी औसत वर्षाजिले में एक जून से एक अगस्त तक 364.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। अब तक सर्वाधिक वर्षा 623.7 मिमी पाटन तहसील में हुई। न्यूनतम 246.2 मिमी बोरी तहसील में दर्ज की गई है। इसके अलावा तहसील दुर्ग में 327.4 मिमी, तहसील धमधा में 254.4 मिमी, तहसील भिलाई 3 में 322.6 मिमी और तहसील अहिवारा में 413.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

गुरुवार को तहसील दुर्ग में 10 मिमी, तहसील धमधा में 2.1 मिमी, तहसील पाटन में 34 मिमी, तहसील भिलाई-3 में 7.2 मिमी, तहसील अहिवारा में 8.9 मिमी एवं तहसील बोरी में 8.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।

Related posts

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Durg Breaking: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, रिसाली और पुलगांव के दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित

दुर्ग कोतवाली पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 3 आरोपी चाकू-तलवार सहित गिरफ्तार