रिसाली के मां कल्याणी शीतला मंदिर में चोरी, माता की सोने की हार गायब

रिसाली के मां कल्याणी शीतला मंदिर में चोरी, माता की सोने की हार और दान पेटी के लाखों रुपए उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

दान पेटी के लाखों रुपए उड़ा ले गए चोर, सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद

CG Prime News@भिलाई. Theft in Risali’s Maa Kalyani Shitala temple रिसाली सेक्टर के मरोदा टैंक स्थित मां कल्याणी शीतला मंदिर में बड़ी चोरी हुई है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर दान पेटी से पैसे और गर्भगृह में घुसकर मां शीतला का सोने का हार चुरा लिया है। जब सुबह पुजारी मंदिर में पूजा करने के पहुंचा तो दान पेटी टूटा हुआ देखकर उसको चोरी की जानकारी हुई। जिसके बाद मंदिर समिति के लोगों को चोरी की घटना की सूचना दी। समिति के सदस्यों ने तुरंत नेवई थाने में शिकायत दर्ज कराई। मंदिर समिति की ओर से सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस को दिया गया है। जिसमें चोर कैद हो गए हैं।

माता के गले से निकाला हार

पुलिस ने जब सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि, एक आरोपी मुंह पर गमछा बांधकर मंदिर में घुसा था। उसने जैकेट पहन रखी थी। पहले उसने मंदिर का ताला तोड़ा। इसके बाद अंदर घुसकर चोरी की। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
मां शीतला माता की प्रतिमा के गले से हार चोरी कर ले गया आरोपी।

दान पात्र में थे लाखों रुपए

मंदिर समिति के लोगों ने पुलिस को बताया कि, मंदिर के दानपात्र में लाखों रुपए थे, जिसे चोर चुरा ले गए हैं। उन्होंने मंदिर की सुरक्षा के लिए चारों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगवाए हैं। चोरी करते समय चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए हैं। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंपकर आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस