मास्टरजी पर शराब का नशा हुआ हावी! शाला उत्सव के दिन इस हाल में पहुंचे, नन्हे बच्चों के सामने ही लेट गए, फिर..

सरगुजा। CG Viral Video: प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश खत्म होने के बाद सोमवार से नए शिक्षा सत्र की शुरूआत हो गई है। प्रवेश उत्सव मनाकर बच्चों का स्वागत किया गया। वहीं दूसरी ओर एक स्कूल में लापरवाही सामने आई है। शिक्षा सत्र के पहले दिन ही एक शिक्षक शराब के नशे में धुत दिखा और स्कूल बंद कर शराब के नशे में जमीन पर लेटा रहा। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह मामला सरगुजा जिले के उदयपुर ब्लॉक का है। यहां देवटिकरा प्राइमरी स्कूल में ताला बंदकर शिक्षक रजक राम शराब के नशे में धुत रहा। इस दौरान जब पेरेंट्स स्कूल पहुंचे तो टीचर स्कूल के बाहर ही नशे बेसुध पड़ा था। उन्होंने इसका वीडियो बनाया। बता दें कि स्कूल में ताला बंद रहने के कारण बच्चे पहले ही दिन शिक्षा नहीं ग्रहण कर सके। शिक्षक की इस हरकत को लेकर अभिभावकों में आक्रोश है।

स्कूल में ताला बंद

परिजनों की सूचना पर उदयपुर बीईओ रविकांत यादव दोपहर करीब 12.30 बजे देवटिकरा स्कूल पहुंचे। बीईओ के पहुंचने के पहले हेडमास्टर वहां से उठकर चला गया था। हालांकि स्कूल में ताला बंद ही मिला। बीईओ ने ग्रामीणों का बयान लिया है।

ग्रामीणों के बयान के आधार पर बीईओ ने हेडमास्टर रजक राम को सस्पेंड करने की अनुशंसा डीईओ सरगुजा को भेजी है। अब देखना ये होगा कि क्या शराबी के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई होती है या नहीं?

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश