बिलासपुर के फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत

बिलासपुर के फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत

CG Prime News@बिलासपुर.Fire breaks out at a furniture factory in Bilaspur, two people killed  छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के सिरगिट्टी औद्योगिक क्षेत्र में भीषण आगजनी की घटना हुई है। जिसमें दो लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के अनुसार मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में मंगलवार को आग लग गई। आग से जलकर मरने वालों में सुपरवाइजर और मजदूर शामिल हैं। बताया जा रहा है कि मोटर से निकली चिंगारी से तारपीन तेल के टैंकर में आग लगी।

जलते हुए निकला था सुपरवाइजर

मिली जानकारी के अनुसार सुपरवाइजर ऋषभ शुक्ला और मजदूर आयुष सूर्यवंशी की आग में जलकर मौत हो गई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक सुपरवाइजर ऋषभ फैक्ट्री से जलते हुए निकले थे, जिन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां मौत हो गई। वहीं मजदूर आयुष फैक्ट्री में ही फंस गया था। जलने से जान चली गई।

बिलासपुर के फर्नीचर फैक्ट्री में भीषण आग, दो लोगों की जिंदा जलकर मौत

मजदूरों ने भागकर बचाई जान

फैक्ट्री के अंदर देखते ही देखते आग फैली तो वहां काम कर रहे 12 से ज्यादा मजदूर जान बचाकर भागे। फैक्ट्री के सुपरवाइजर ऋषभ शुक्ला के कपड़ों में आग लग गई थी। वह जलते हुए बाहर निकले। प्रबंधन की ओर से उसे रायपुर स्थित कालड़ा नर्सिंग होम भेज दिया गया। वहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

फैक्ट्री में आयुष सूर्यवंशी, उसका बड़ा भाई आशीष और पिता घनश्याम सूर्यवंशी भी काम कर रहे थे। आशीष और घनश्याम तो बाहर निकल गए, लेकिन आयुष फंस गया। देर रात तक उसकी तलाश की जाती रही, लेकिन कुछ पता नहीं चला। अगले दिन उसे अस्पताल ले जाया गया, तब तक उसकी जान चली गई थी।

चिंगारी से लगी भीषण आग

जानकारी के मुताबिक मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री में मोटर से निकली चिंगारी पास रखे तारपीन तेल के टैंकर तक पहुंच गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। आग इतनी तेज थी कि फैक्ट्री में अफरा-तफरी मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

डेडबॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

मामले में सिरगिट्टी थाने के टीआई किशोर केंवट का कहना है कि मित्तल फर्नीचर फैक्ट्री के सुपरवाइजर ऋषभ शुक्ला और आयुष सूर्यवंशी की डेडबॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम के बार शव परिजनों को सौंपा जाएगा। आग को लेकर जांच की जा रही है।

 

Related posts

डिप्टी CM विजय शर्मा ने IPS प्रखर पांडेय को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिले

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने INS वाघवीर पनडुब्बी में की यात्रा, नौ सेना की वर्दी में दिखीं प्रेसिडेंट

बस्तर पंडुम में दुनिया को दिखाएंगे बस्तर की विरासत, 10 जनवरी से होगा शुरू