CG Prime News@बिलासपुर.Several trains passing through Chhattisgarh have been cancelled until December 27 दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर मंडल अंतर्गत डोंगरगढ़ स्टेशन पर परिचालन क्षमता बढ़ाने और संरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए अतिरिक्त लूप लाइन के निर्माण कार्य के कारण कई यात्री ट्रेनें रद्द कर दिया गया है। रेलवे अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ट्रेनों का परिचालन आंशिक रूप से प्रभावित रहेगा। यह कार्य प्री नॉन-इंटरलॉकिंग (23 से 26 दिसंबर तक) और नॉन-इंटरलॉकिंग (27 दिसंबर) के दौरान किया जाएगा।
21 मेमू और पैसेंजर ट्रेनें रहेंगी रद्द
रेलवे के मुताबिक इस दौरान 21 मेमू/पैसेंजर ट्रेनें विभिन्न तारीखों में रद्द रहेंगी। इनमें से 26 दिसंबर को 1, 27 दिसंबर को 10, 28 दिसंबर को 9 और 29 दिसंबर को 1 ट्रेन रद्द रहेगी। रायपुर रेल मंडल की रायपुर और दुर्ग से संचालित 11 ट्रेनें , नागपुर मंडल की गोंदिया, नेताजी सुभाष चंद्र बोस इतवारी, बालाघाट एवं डोंगरगढ़ से संचालित 10 ट्रेनें रद्द रहेंगी।
यह ट्रेनें रहेंगी रद्द
27 दिसंबर 2025 को
68741 (दुर्ग-गोंदिया), 68743 (गोंदिया-इतवारी), 68744 (इतवारी-गोंदिया), 68742 (गोंदिया-दुर्ग), 68709 (रायपुर-डोंगरगढ़), 68729 (रायपुर-डोंगरगढ़), 68721 (रायपुर-डोंगरगढ़), 68723 (डोंगरगढ़-गोंदिया), 58205 (रायपुर-इतवारी पैसेंजर), 68862 (झारसुगुड़ा-गोंदिया)
28 दिसंबर 2025 को
68711 (डोंगरगढ़-रायपुर), 68713 (गोंदिया-इतवारी), 68714 (इतवारी-बालाघाट), 68715 (बालाघाट-इतवारी), 68716 (इतवारी-गोंदिया), 68730 (डोंगरगढ़-रायपुर), 68724 (गोंदिया-रायपुर), 58206 (इतवारी-रायपुर पैसेंजर)
26 दिसंबर 2025 को : 68861 (गोंदिया-झारसुगुड़ा)
29 दिसंबर 2025 को : 68710 (डोंगरगढ़-रायपुर)
इसके अलावा आंशिक रद्द होने वाली ट्रेनें
27 दिसंबर 2025 को ट्रेन नंबर 68705 (रायपुर-डोंगरगढ़ मेमू) दुर्ग में समाप्त की जाएगी तथा दुर्ग-डोंगरगढ़ के बीच रद्द रहेगी।
उसी दिन ट्रेन नंबर 68706 (डोंगरगढ़-बिलासपुर मेमू/पैसेंजर) दुर्ग से प्रारंभ होगी तथा डोंगरगढ़-दुर्ग के बीच रद्द रहेगी।