मानसरोवर विद्यालय समिति विवाद, बाउंसर से हमला कराने का आरोपी

कोर्ट में पहले से चल रहा है समिति विवाद का मामला

CG Prime News@R.Sharma

भिलाई. चरोदा जंजगिरी स्थित मानसरोवर विद्यालय के समिति का विवाद इस हद तक पहुंच गया है कि चाचा ने अपने ही भतीजे को बाउंसरों से पिटवा दिया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने चंद्रप्रकाश साहू की तरफ से प्रकरण दर्ज किया। आरोपी सृजन और पवन साहू के खिलाफ धारा 294,323,34,506,34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक दूसरा पक्ष भी मामले में काउंटर केस रजिस्टर्ड कराया है। मामले में जांच में लिया है।

कुम्हारी थाना पुलिस ने बताया कि चंद्रप्रकाश साहू ने मारसरोवर विद्याल चरोदा में 1992 से पढ़ा रहा है। स्कूल समिति के पदाधिकारी बसंत कुमार साहू पुत्र चंद्र प्रकाश साहू, चाचा पवन कुमार साहू, पुत्र श्रजन साहू और उनके परिवार की महिलाएं सोसाइटी में पदस्थ है। चंद्र प्रकाश का आरोप है कि पवन शुरु से ही विद्यालय के खातों से निजी दस्तावेजों से कई बार छेड़छाड़ करता रहा है। समिति के सदस्यों से ठीक ठंग से बर्ताव नहीं करता था। स्टॉफ के साथ भी ज्यादती करते रहा है। 12 अप्रैल को उसने अपने ही भतीजे चंद्र प्रकाश पर बाउंसरों से हमला करवा दिया। उसकी धुनाई करा दी, जिससे उसके आंख में गंभीर चोट आई है। मामले में प्रकरण दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष ने भी थाना में शिकायत की। पुलिस ने मामले में काउंटर केस रजिस्टर्ड कर जांच में लिया है।

Related posts

दुर्ग पुलिस ने म्यूल अकाउंट गैंग का किया पर्दाफाश, 5 आरोपी गिरफ्तार

रायपुर में 23 जनवरी से लागू होगा कश्निर सिस्टम, साय कैबिनेट ने लिए 10 अहम फैसले

प्रमोशन का तोहफा, छत्तीसगढ़ पुलिस के 16 DSP बने ASP