प्रबंध निदेशक ने दुर्ग-बालोद में RDSS व DA-JGUA कार्यों की समीक्षा

एमडी श्री भीमसिंह कंवर ने दुर्ग और बालोद में प्रोजेक्ट कार्यों की समीक्षा कर अधिकारियों को गुणवत्ता और सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

छत्तीसगढ़। स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) के प्रबंध निदेशक (MD) भीमसिंह कंवर ने शनिवार को दुर्ग और बालोद जिलों में चल रही रिवैम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (RDSS) और धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष योजना (DA-JGUA) के कार्यों की मैदानी समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट रूप से कहा कि कार्यों में तेजी, गुणवत्ता और सुरक्षा किसी भी स्थिति में समझौते योग्य नहीं हैं। एमडी के साथ कार्यपालक निदेशक संचारण-संधारण रायपुर जे. एस. नेताम, एवं मुख्य अभियंता दुर्ग क्षेत्र श्री संजय खंडेलवाल भी मौजूद थे। (Managing Director reviews RDSS and DA-JGUA works in Durg-Balod)

RDSS कार्यों का निरीक्षण ,“रफ्तार और गुणवत्ता दोनों पर समान ध्यान”

बालोद जिले के दल्लीराजहरा स्थित चिखलकसा उपकेंद्र में एमडी कंवर ने RDSS योजना के तहत चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया।
केंद्र सरकार द्वारा पोषित यह योजना बिजली वितरण तंत्र को मजबूत करने, लाइन लॉस कम करने और उपभोक्ताओं को बेहतर एवं भरोसेमंद बिजली आपूर्ति देने के उद्देश्य से लागू की जा रही है।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि:

प्रोजेक्ट कार्य समय सीमा में पूर्ण किए जाएँ

तकनीकी मानकों का सख्ती से पालन किया जाए

सुरक्षा उपायों में कोई ढिलाई न बरती जाए

दुर्ग जिले की समीक्षा ,फीडर सेग्रिगेशन और एबी केबल पर फोकस

दुर्ग जिले में एमडी ने पाटन क्षेत्र के सोनपुर सबस्टेशन का दौरा किया। उन्होंने चल रहे निम्नलिखित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की:

Feeder Segregation

Feeder Bifurcation

ग्राम कौहि में LT AB Cable बिछाने का कार्य

एमडी कंवर ने जोर देकर कहा कि कार्य की प्रगति महत्वपूर्ण है, लेकिन क्वालिटी और सेफ्टी सर्वोपरि होनी चाहिए।

DA-JGUA योजना ,जनजातीय क्षेत्रों में विद्युतीकरण को मिली रफ्तार

बालोद जिले के ग्राम गोरकापार में प्रबंध निदेशक ने DA-JGUA योजना के कार्यों की भी समीक्षा की। इस योजना के अंतर्गत:

अविद्युतीकृत व आंशिक रूप से विद्युतीकृत बसाहटों को बीपीएल कनेक्शन प्रदान करना

छूटे हुए सभी हाउसहोल्ड को उर्जीकृत करना शामिल है एमडी ने मैदानी अधिकारियों को चेतावनी भरे स्वर में कहा कि लाइन मेंटेनेंस में किसी भी प्रकार की लापरवाही से उपभोक्ता प्रभावित होते हैं, इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि बिजली आपूर्ति निर्बाध रहे।

समीक्षा बैठक में अधीक्षण अभियंता श्री आर. के. मिश्रा, कार्यपालन अभियंता प्रोजेक्ट डी. के. भारती, कार्यपालन अभियंता बालोद डिवीजन श्री एस. के. बंड सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

एमडी के दौरे के बाद दोनों जिलों में चल रहे बिजली सुधार कार्यों में और तेजी आने की उम्मीद है।

Related posts

भिलाई ग्राम पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हसिया से की हत्या

रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने लगाया गले, एयरपोर्ट पर किया रिसीव

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा