CG Prime News@भिलाई. Man arrested with knife for illegally storing diesel in Bhilai 3 भिलाई तीन थाना क्षेत्र में 140 लीटर डीजल का अवैध भंडारण करने वाले एक शख्स को पुलिस ने चाकू के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपी बिना सुरक्षा के अवैध ज्वलशील पदार्थ (डीजल) का संग्रहण कर रहा था। जिससे बड़े जान माल का नुकसान हो सकता था।
डीजल भंडारण की मिली थी सूचना
दुर्ग जिले में प्रतिबंधित अवैध कार्यों, चाकू बाजों के खिलाफ चालाए जा रहे अभियान के तहत थाना भिलाई तीन को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने बताया कि पेट्रोलिंग टीम को मुखबिर से अवैध डीजल भंडारण की सूचना मिली थी। सिरसागेट के पास केशर अली टायर दुकान वाला राम मंदिर के पास बजरंग पारा में कंडम ट्रक के डाला में ठेलानुमा बनाकर अवैध रूप से ज्वलनशील पदार्थ को बिना सुरक्षा व्यवस्था के डंप कर रखा था।
आरोपी को रेड कार्रवाई कर गिरफ्तार किया
सूचना पर पेट्रोलिंग पार्टी द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर रेड कार्रवाई कर आरोपी केशर अली, पिता अब्दुल कलाम, उम्र 43 साल निवासी इंदिारा नगर भिलाई तीन को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पकड़ कर पूछताछ करने और तलाशी लिए जाने पर आरोपी के कब्जे से एक धारदार अवैध चाकू मिला। वहीं अवैध रूप से डंप किया गया ज्वलनशील पदार्थ 140 लीटर डीजल मिला। जिसके संबंध में कोई दस्तावेज व सुरक्षा व्यवस्था नहीं होना पाया गया। पुलिस ने आरोपी का कृत्य धारा 25 आम्र्स एक्ट व धारा 287 बीएनएस का पए जाने पर 464/2025 धारा 287 बीएनएस, 25 आम्र्स एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी केशर अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।