गद्दा मैन्युफैक्चरिंग फैक्ट्री में भीषण आग, दुर्ग अग्निशमन दल ने बुझाया

दुर्ग अग्निशमन दल की छह दमकल गाड़ियाँ तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को पूरी तरह बुझाती हुईं।

फैक्ट्री में भीषण आग, रात 10:30 बजे मचा हड़कंप

दुर्ग। मुरमुंदा (अहिवारा रोड) स्थित श्रीअश्वनी वर्मा की फैक्ट्री श्री साई इंडस्ट्रीज , गद्दा मैन्युफैक्चरिंग यूनिट में अचानक भीषण आग भड़क उठी। धुआं और तेज लपटें उठते देख स्थानीय लोगों ने तुरंत अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा दुर्ग को सूचना दी। बिना देरी किए फायर ब्रिगेड टीम मौके पर पहुंची और तीन घंटे तक मशक्कत की। इसके बाद आग को बुझाया लिया।

(A massive fire broke out at a mattress manufacturing factory; prompt action by the Durg fire brigade averted a major tragedy)

सूचना मिलते ही 6 दमकल वाहन रवाना

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अग्निशमन कार्यालय से सूचना आते ही दुर्ग अग्निशमन दल की छह दमकल टीमों को तत्काल रवाना किया गया। दल स्थल पर पहुंचते ही चारों दिशाओं से पानी की बौछारें डालकर आग पर नियंत्रण करने में जुट गया। अग्निशमन कर्मियों ने फैक्ट्री के अंदर घुसकर बहादुरी दिखाते हुए आग की लपटों को कई टैंकर पानी के इस्तेमाल से नियंत्रित किया।

केमिकल ड्रम ब्लास्ट, स्ट्रक्चर गिरा

आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि फैक्ट्री परिसर में रखे केमिकल ड्रम फट गए, जिससे जोरदार धमाके हुए और फैक्ट्री का स्ट्रक्चर ध्वस्त हो गया। गिरते मलबे और तेज लपटों के बीच कर्मचारियों को आग पर काबू पाने में भारी मशक्कत करनी पड़ी। आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है और पुलिस इसकी जांच कर रही है। 

तीन घंटे में पाया नियंत्रण, कोई जनहानि नहीं

लगभग तीन घंटे की कठिन मेहनत के बाद आग को पूरी तरह बुझा लिया गया। अग्निशमन प्रभारी एफ प्रवीण बारा, दल प्रभारी धनु यादव, महेंद्र चंदेल, शरद मेश्राम, डालाराम साहू और केशव यादव के नेतृत्व में संतोष मडरिया, उमाशंकर यादव, कुलेश्वर, पराग, शैलेन्द्र, टीकेन्द्र, राजूलाल, नितिन, जितेंद्र वर्मा, योगेश्वर साहू और दिनेश सहित सभी कर्मचारियों ने टीमवर्क का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

त्वरित कार्रवाई के कारण कोई जनहानि नहीं हुई और बड़ा हादसा टल गया। जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने टीम की तत्परता और कुशलता की सराह की है।

Related posts

भिलाई ग्राम पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हसिया से की हत्या

रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने लगाया गले, एयरपोर्ट पर किया रिसीव

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा