अवैध देह व्यापार पर दुर्ग पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो स्पा सेंटरों में दबिश

अवैध देह व्यापार की सूचना पर दुर्ग पुलिस की टीम ने दो स्पा सेंटरों में दी दबिश।

दुर्ग। पुलिस द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गुरुवार को बड़ी कार्रवाई की गई। मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर थाना सुपेला एवं चौकी स्मृति नगर पुलिस की टीम ने अमन ढाबा क्षेत्र में संचालित लविश फैमिली स्पा एंड सैलून तथा ड्रीम कैचर स्पा एंड सैलून में दबिश दी। बताया गया कि इन स्पा सेंटरों में मसाज के नाम पर लड़कियों से अवैध देह व्यापार करवाया जा रहा था।(Durg police take major action against illegal prostitution, raid two spa centres)

संदिग्ध गतिविधियों में तीन लोग पाए गए संलिप्त

पुलिस टीम द्वारा दोनों स्पा सेंटरों की जांच के दौरान संचालिका अहिल्या सागरवंशी, पति दिग्विजय सागरवंशी, उम्र 36 वर्ष, निवासी सिकोला भाठा, जयंती नगर, दुर्ग, तथा अकुश ईखार, पिता कृष्णा ईखार, उम्र 29 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड, जामुल को संदिग्ध गतिविधियों में संलिप्त पाया गया। पुलिस ने दोनों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धाराओं के तहत वैधानिक कार्रवाई की है।

प्राथमिक जांच में यह भी सामने आया कि मसाज सेवा के आड़ में आर्थिक लाभ अर्जित करने के उद्देश्य से ग्राहकों को अवैध गतिविधियों के लिए प्रलोभन दिया जा रहा था। पुलिस टीम ने मौके से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल सबूत भी जब्त किए हैं।

पुलिस अधिकारियों का सराहनीय योगदान

इस पूरी कार्रवाई का नेतृत्व नगर पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम के मार्गदर्शन में किया गया। कार्रवाई में उप निरीक्षक संगीता मिश्रा, महिला आरक्षक यमिता साहू, पुष्पा तिवारी, सउनि गौरखनाथ चौधरी, आरक्षक कमल नारायण सहित अन्य पुलिसकर्मियों का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस ने बताया कि शहर में ऐसे अवैध स्पा सेंटरों पर निगरानी बढ़ा दी गई है और भविष्य में भी इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।

Related posts

भिलाई ग्राम पुरैना में छोटे भाई ने बड़े भाई की हसिया से की हत्या

रूस के राष्ट्रपति पुतिन पहुंचे भारत, PM मोदी ने लगाया गले, एयरपोर्ट पर किया रिसीव

भिलाई: ट्रेन के ऊपर चढ़ा छात्र हाईटेंशन तार की चपेट में आया, 80% झुलसा