आरक्षक के घर की मेड ने उड़ाए 8 लाख के गहने, पति संग गिरफ्तार

करानी और उसका पति 8 लाख की ज्वेलरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार।

सिपाही के घर में बड़ी चोरी का खुलासा

भिलाई। छावनी थाना में पदस्थ आरक्षक राकेश चौधरी के घर हुई चोरी की घटना को पुलिस ने सुलझा लिया है। घर में झाड़ू-पोछा का काम करने वाली नौकरानी सरस्वती साहू और उसके पति सेवक राम साहू को पुलिस ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। सरस्वती ने घर की अलमारी में रखे सोने-चांदी के आभूषणों को कई बार में चोरी कर गिरवी रख दिया था। पुलिस ने दोनों की निशानदेही पर करीब 8 लाख रुपये की ज्वेलरी और 51,600 रुपये नकद बरामद किए हैं। (Maid of constable’s house stole jewellery worth Rs 8 lakh, arrested along with husband)

परिवार शादी की तैयारी कर रहा था, तभी खुला राज

आरक्षक राकेश चौधरी ने 16 नवंबर को शिकायत दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि 29 अक्टूबर को उन्होंने अलमारी में सोने-चांदी के गहने और नकदी रखी थी। 15 नवंबर को जब परिवार शादी में शामिल होने की तैयारी कर रहा था और अलमारी खोली गई, तो आभूषण और नकदी गायब थी। तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी गई।

संदेह के बाद नौकरानी से पूछताछ, कबूल किया जुर्म

टीआई राजेश साहू के अनुसार सिपाही के घर में चोरी होना गंभीर मामला था। जांच के दौरान पुलिस ने घर में आने-जाने वालों पर नजर रखी। इसी बीच नौकरानी सरस्वती की गतिविधियां संदिग्ध लगीं। पूछताछ में उसने चोरी की बात स्वीकार कर ली।
सरस्वती ने बताया कि 29 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच उसने 2–3 बार में अलमारी से गहने निकाले। चोरी छुपाने के लिए वह राकेश चौधरी को पूजा-पाठ कराने की सलाह भी देती रही।

8 लाख के गहने और नकदी बरामद

पुलिस ने आरोपी दंपत्ति से सोने की चैन-लाकेट, झुमके, कान के टॉप्स, बाली, मंगलसूत्र, जेंट्स बाली, चांदी की पायल की एक जोड़ी और नकद 51,600 रुपये जब्त किए। सरस्वती ने इन्हें फायनेंस बैंक में गिरवी रखा था। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

Related posts

जशपुर पुलिस ने अंधे कत्ल का खुलासा, हत्यारा गिरफ्तार

काम दिलाने के झांसे में युवती की खरीद-फरोख्त, आरोपी गिरफ्तार

सब्जी विक्रेता से मारपीट व लूट का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार