लूट की वारदात को अंजाम देकर छुपे थे, मोबाइल लोकेशन ट्रैक कर छत्तीसगढ़ पहुंची महाराष्ट्र पुलिस

भिलाई@CG Prime News. पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर भिलाई में छुपे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को भिलाई छावनी पुलिस ने महाराष्ट्र पुलिस के हवाले किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 392,34 के तहत जुर्म दर्ज किया है।

छावनी टीआई गोपाल वैश्य ने बताया कि आरोपी कैंप-1 निवासी जैकी जायसवाल (27 वर्ष) और आरोपी भरत गुप्ता (21 वर्ष) महाराष्ट्र में लूट की वारदात को अंजाम देकर दोनों भिलाई में घर आकर छुप गए थे। महाराष्ट्र पुलिस ने मोबाइल लोकेशन के जरिए दोनों आरोपियों की तलाश की। भिलाई की छावनी पुलिस से संपर्क किया, जिसके बाद छावनी पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़कर महाराष्ट्र पुलिस के हवाले कर दिया।

Related posts

दुर्ग जिले में 2 से 4 नवंबर तक होगा राज्योत्सव, स्कूल शिक्षा मंत्री गजेंद्र यादव होंगे मुख्य अतिथि

Breaking: दुर्ग में एक्टिवा में नशीली कफ सिरप बेचने वाले दो आरोपी गिरफ्तार, 130 शीशी सिरप जब्त

शराब के नशे में गुरू घासीदास बाबा पर अभद्र टिप्पणी, आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने निकाला जुलूस