महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामला: सरगना चंद्राकर और उप्पल ने मांगी राहत

वारंट निरस्ती पर फैसला सुरक्षित

रायपुर। बहुचर्चित महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप (Mahadev Online Satta App) मामले में बड़ा घटनाक्रम सामने आया है। मुख्य सरगना माने जा रहे सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने शनिवार को ईडी की विशेष अदालत में आवेदन लगाकर अपने खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट को निरस्त करने की मांग की। दोनों ने अदालत से तीन महीने की मोहलत मांगी है, ताकि वे व्यक्तिगत रूप से पेश होकर कानूनी प्रक्रिया का सामना कर सकें।

ईडी ने किया कड़ा विरोध

प्रवर्तन निदेशालय ने आरोपियों की इस अर्जी का सख्त विरोध किया। ईडी के वकीलों ने कोर्ट में तर्क दिया कि दोनों आरोपी लंबे समय से जांच से बचते आ रहे हैं और उनके खिलाफ पर्याप्त सबूत मौजूद हैं। ऐसे में गिरफ्तारी वारंट को रद्द करना न्याय के हित में नहीं होगा।

बचाव पक्ष की दलील

दूसरी ओर, बचाव पक्ष ने अदालत में कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में तत्काल पेश होना संभव नहीं है। लेकिन तीन माह बाद आरोपी स्वयं अदालत में उपस्थित होकर कार्यवाही में सहयोग करेंगे। इसलिए गिरफ्तारी वारंट को रद्द किया जाना चाहिए।

फैसला सुरक्षित

दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद विशेष न्यायालय ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। अब अदालत का आगामी आदेश महादेव ऑनलाइन सट्टा ऐप मामले की दिशा तय करने में अहम साबित होगा। इस प्रकरण में प्रवर्तन निदेशालय अरबों की मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहा है और सौरभ चंद्राकर व रवि उप्पल को इसके मुख्य सरगना बताया जा रहा है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश