लूट लो जितना लूट सको! इस जिले में बहने लगी डीजल, बाल्टी में भर ले गए गांव वाले, देखें VIDEO

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बुधवार को डीजल से भरा टैंकर पलट गया। इसकी जानकारी लगते ही तेल लूटने लोगों की भीड़ उमड़ गई। लोगों के हाथों में जो भी आया लेकर पहुंच गए। अपनी जान की परवाह किए बगैर लोगों ने गैलन, बाल्टी, बोतल आदि में डीजल भरने लगे। इस जोखिम भरा कार्य का वीडियो भी सामने आया है। जिसे देख आप भी दंग रह जाएंगे। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, रायगढ़ जिले के पत्थलगांव रोड के मोड़ पर डीजल और पेट्रोल से भरा वाहन बिजली के खंभे से टकरा कर पलट गया। हादसे के बाद तुरंत बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। टक्कर के बाद वाहन सड़क किनारे पलट गया, जिससे डीजल और पेट्रोल जमीन पर बहने लगा। इसके बाद तेल लूटने वहां पर लोगों की भीड़ उमड़ी। लोग बाल्टी, बोतल और बर्तन लेकर तेल लूटने पहुंचे।

तेल लूटने बाल्टियां लेकर पहुंचे लोग

टैंकर पलटंने की खबर जैसे ही आसपास के लोगों को लगी, तो वहां बड़े-बुजुर्ग और बच्चे तक बाल्टियां, बोतलें और अन्य बर्तन लेकर पहुंचे और डीजल-पेट्रोल इकट्ठा करने लगे। कुछ ही देर में वहां भीड़ जमा हो गई। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक हर कोई मौके का फायदा उठाने पहुंच गया। चंद मिनटों में घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई और लोग अपनी जान की परवाह किए बिना रिसते ईंधन को इकट्ठा करने लगे। तेल के रिसाव और लोगों की भीड़ के बीच स्थिति बेहद खतरनाक बन गई थी। वाहन पलटने से जमीन पर फैले डीजल-पेट्रोल ने पूरे इलाके को विस्फोट के खतरे में डाल दिया था। थोड़ी सी भी चिंगारी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी।

पुलिस ने लोगों को खदेड़ा

गनीमत रही की मामले की जानकारी पुलिस को लग चुकी थी। ऐसे में तत्काल धरमजयगढ़ और रैरूमा चौकी से पुलिस के जवान भी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बाल्टियां लेकर पेट्रोल-डीजल जमा करने पहुंचे लोगों को हटाया गया और भीड़ को नियंत्रित किया गया। इस हादसे में ड्राइवर को किसी भी तरह की चोट नहीं आई।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल