हत्या का मामला और गिरफ्तारी
लोहारा. थाना लोहारा पुलिस ने आरोपी बांधाटोला निवासी जहल पटेल (50 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने प्रेम प्रसंग के कारण अपने बेटे और अन्य जाति की लड़की कामनी निषाद (20 वर्ष) के साथ विवाद में हत्या की घटना को अंजाम दिया।
हत्या की घटना और संदिग्ध परिस्थितियाँ
पुलिस की पूछताछ में प्रार्थी भोजराम पटेल ने बताया कि कामनी निषाद को शादी के लिए अपने गांव लाया था। 7 नवंबर 2025 को लड़की अचानक लापता हो गई। जांच के दौरान परिजनों के बयान में विरोधाभास मिलने पर पुलिस ने मामले को संदिग्ध मानकर जहल पटेल से पूछताछ की। आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने कामनी निषाद की गला दबाकर और कीटनाशक पिला कर हत्या की। फिर शव को अपने घर के सेप्टिक टैंक में छुपाया।
पुलिस कार्रवाई और साक्ष्य बरामदगी
कबीरधाम पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस अनुविभागीय अधिकारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष मिश्रा ने टीम गठित की। आरोपी की निशानदेही पर सेप्टिक टैंक तोड़कर शव बरामद किया गया। कीटनाशक 505 का डिब्बा भी आरोपी के कब्जे से बरामद किया गया।
आरोपी के खिलाफ मामला
आरोपी जहल पटेल के विरुद्ध थाना सहसपुर लोहारा में धारा 103(1), 238(ख) भारतीय दंड संहिता के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष मिश्रा, एफएसएल टीम, सहायक उपनिरीक्षक बलदाउ भट्ट और लोहारा पुलिस टीम की तत्परता, सतर्कता और पेशेवर दक्षता सराहनीय रही।