CAF में पदस्थ पति को घर छोड़ तीन बेटियों को लेकर निकली, चालक समेत पांचों शिवनाथ नदी में डूबे

मझली बेटी मिसिंग, रेस्क्यू में जुटी टीम

10 घंटे बाद SDRF की टीम ने किया रेस्क्यू

CG Prime News@भिलाई. शिवनाथ नदी के पुराने ब्रिज पर अनियंत्रित पिकअप नदी में जा गिरी। पिकअप में चालक, एक महिला अपने तीन बेटियों के साथ सवार थी। सूचना पर पुलगांव Police और SDRF की टीम मौके पर पहुंची। करीब 9.30 घंटे तक रेस्क्यू कर नदी से गाड़ी को बाहर निकाला। गाड़ी में पांच डेडबॉडी में से चार बॉडी मिली। पुलिस ने चारों की शिनाख्त कराई। ललित की पहचान उसके पिता ने की और महिला की ओर से उसका पति ने पहचान किया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को मॉर्च्युरी में रखवा दिया। वहीं एक मिसिंग बच्ची की तलाश जारी है।

पुलगांव थाना टीआई तापेश्वर सिंह नेताम ने बताया कि मंगलवार रात 12.50 बजे डायल 112 पर कॉल आया। सूचना देने वाला युवक नेहरु नगर निवासी है। उसने बताया कि एक पिकअप नदी में गिरी है। उसकी बैक लाइट को देखा, लेकिन कुछ ही समय में पूरी गाड़ी नदी में डूब गई। पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। इधर SDRF टीम को सूचित किया। बुधवार सुबह 5 बजे SDRF की टीम रेस्क्यू के लिए नदी में गए। 10 बजे तक पानी में रेस्क्यू किया। ब्रिज से करीब 150 मीटर दूर गाड़ी मिली। गाड़ी को क्रेन की मदद से बाहर निकाला गया। पिकअप में गुंडरदेही सकरौद निवासी महिला तामेश्वरी देशमुख (33 वर्ष) अपनी दो बेटियों और वाहन चालक ललित साहू मि‌ले। इसमें एक 11 वर्षीय बच्ची अभी मिसिंग है। SDRF की टीम उसकी खोजबीन की कर रही है। चेकिंग के दौरान पुलिस को महिला का पर्स मिला। जिसमें 2200 रुपए नकद और बच्चों का आधार कार्ड मिला। उसी आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई।

प्रेम प्रसंग का मामला, प्रथमदृष्टि में सुसाइड

पुलगांव टीआई ने बताया कि राजनांदगांव kGN ढाबा से CCTV फुटेज मिला। फुटेज से पता चला कि ललीत साहू अपनी पिकअप से तामेश्वरी और उसके बेटियों को लेकर ढाबा गया था। जहां रात में सभी मिलकर भोजन किए। वहां से 12.20 बजे घर कसारीडीह दुर्ग के लिए निकले थे। दरअसल तामेश्वरी कसारीडीह में किराए के मकान में रहती है। उधर चालक ललित बोरसी में रहता है। ललित शादीशुदा दो बच्चे है। बीएसपी में ठेकेदार की गाड़ी चलाकर जीवन यापन करता था। प्रेम प्रसंग के कारण तामेश्वरी और उसके बेटियों को ढाबा में खाना खिलाने लेकर गया था।

जानिए चश्मदीद ने क्या बताया

पुलिस की पूछताछ में नेहरू नगर निवासी शुभम चंदेल ने बताया कि अपने दोस्तों के साथ ढाबा में खाना खाकर घर के लिए निकले थे। शिवनाथ नदी ब्रिज पर पहुंचे। वहां पर खड़े होकर दोस्तों के साथ सिगरेट पीने लगा। उस समय करीब 12.50 बजे रात को अचानक नीचे छपाक से आवाज आई। जैसे ही मुड़कर नीचे देखा पुराने ब्रिज से एक गाड़ी पानी में डूब रही थी। उसकी बैक लाइट टिमटिमाते हुए दिखा । इसकी सूचना डायल 112 पर दी।

दुर्घटना की हो सकती है दो वजह

पुलिस के मुताबिक प्राथमिक दृष्टि में मामला सुसाइडल प्रतीत हो रहा है। फिलहाल पुलिस को दो बिंदुओं पर आशंका है। पहले चालक ललित रात में काफी तेजी से गाड़ी को चला रहा था। जैसे ही वह पुराने ब्रिज पर गाड़ी को उतारा। उसी समय गाड़ी रफ्तार की वजह से अनियंत्रित होकर नदी में गिर गई। दूसरी वजह यह हो सकती है कि तामेश्वरी अपने पति की लड़ाई झगडे से परेशान थी। इन दोनों के बीच कहीं न कहीं चालक ललित साहू की भूमिका थी। ढाबा से लौटते समय तामेश्वरी और ललित के बीच कहा सुनी हुई होगी। इस समय गाड़ी की स्टेरिंग अनबैलेंस हुई होगी। ललित गाड़ी को संभाल नहीं पाया और सीधे नदी में चले गए।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश

Durg Breaking: बिना हेलमेट दिया पेट्रोल, रिसाली और पुलगांव के दो पेट्रोल पंपों की सप्लाई स्थगित