Latest news: महिला बाल विकास मंत्री के जेठ पर दर्ज हुई एफआईआर, बस स्टैंड में पुलिसकर्मी से हुआ था विवाद, video

प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े के जेठ पर कोतवाली पुलिस ने आखिरकार  एफआईआर दर्ज की है। 25 अगस्त को उसने बस स्टैंड में सहायता केंद्र के प्रभारी प्रधान आरक्षक व बस कर्मचारी से धौंस दिखाते हुए विवाद किया था। इस मामले में पुलिस विभाग द्वारा सहायता केंद्र प्रभारी को ही लाइन अटैच करने की बात सामने आई थी। इधर बस कर्मचारी की रिपोर्ट पर पुलिस ने मंत्री के जेठ के खिलाफ एफआईआर दर्ज  कर ली है। हालांकि अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है।

ये था मामला

25 अगस्त की रात करीब 9 बजे अंबिकापुर के प्रतीक्षा बस स्टैंड में कार सवार राजू राजवाड़े व राजू सिंह नामक 2 युवक शराब पी रहे थे। इस दौरान उनका बस के एक कर्मचारी से विवाद हुआ। कर्मचारी ने उन्हें बस पार्क करने के लिए वहां से उनकी कार हटाने कहा था।

इस बीच तात्कालीन बस स्टैंड सहायता केंद्र प्रभारी प्रधान आरक्षक देवनारायण नेताम वहां पहुंचे थे और उन्होंने खुले में शराब पीने को लेकर कार सवारों को मना किया। इस बात पर राजू राजवाड़े नामक युवक ने खुद को महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े का जेठ बताते हुए प्रधान आरक्षक से विवाद शुरु कर दिया।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल