दुर्ग जिले में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, SSP विजय अग्रवाल ने 119 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर

डायल 112 का आरक्षक सस्पेंड, एक्सीडेंट की सूचना पर भी शराब पीकर बैरक में सोते मिला, SSP ने लिया एक्शन

CG Prime News@दुर्ग. दुर्ग जिले में (SSP Vijay Aggarwal) एसएसपी विजय अग्रवाल ने एक बार फिर पुलिस विभाग (Police) में प्रशासनिक सर्जरी की है। एक महीने के अंदर उन्होंने तीसरी बार एक नई ट्रांसफर लिस्ट जारी की गई है। SSP विजय अग्रवाल ने 8 जून को 119 पुलिसकर्मियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया। इसमें एक एसआई, 26 एएसआई, 12 प्रधान आरक्षक और 80 आरक्षकों के नाम शामिल हैं। इस बार महिला एएसआई, महिला प्रधान आरक्षक और आरक्षकों का भी बड़ी संख्या में तबादला किया गया है।

SSP विजय अग्रवाल ने 119 पुलिसकर्मियों का किया ट्रांसफर

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

एसएसपी विजय अग्रवाल ने एक महीने के अंदर ये तीसरी जंबो ट्रांसफर लिस्ट जारी की है। इससे पहले इन्होंने 18 मई को 53 और 17 मई को 12 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों का ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया था। इस तरह लगातार हो रहे फेरबदल से पुलिस महकमें हड़कंप मचा हुआ है।

लाइन के लोगों को दी थाने की जिम्मेदारी

एसएसपी विजय अग्रवाल ने क्राइम ब्रांच से लेकर ट्रैफिक और सभी थानों का स्टाफ लगभग बदल डाला है। इसके चलते लाइन में पड़े हुए अधिकारियों और सिपाहियों को थानों में पोस्टिंग मिली तो वहीं कई नए चेहरों को क्राइम ब्रांच और साइबर में काम करने का मौका मिला है। इससे ना सिर्फ उन्हें यहां का अनुभव मिलेगा, बल्कि दुर्ग पुलिस के पास यहां काम करने वालों की संख्या भी ज्यादा होगी।

Related posts

Breaking: भिलाई के खुर्सीपार में युवक की हत्या, बहन के प्रेमी को भाई ने पीट-पीटकर मार डाला

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल