कोरबा में बड़ा हादसा: कुआं धंसने से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 26 घंटे बाद मिला शव, गांव में मातम

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया है। कुआं धंसने से मलबे में दबे तीनों लोगों के शव 26 घंटे बाद निकाले जा चुके हैं। यह हादसा बीते दिन 29 जुलाई को हुआ था। स्थानीय लोगों ने बताया कि, पहले पिता फिर मां-बेटे की लाश मिली।इस घटना के बाद गांव में मातम पसरा है।

तीन लोग मलबे में दबे

दरअसल, घटना 29 जुलाई की सुबह जटगा चौकी के बनवार गांव की है। छोटूराम श्रीवास ने अपने घर के बाहर दो महीने पहले एक कुआं खोदा था। कुएं में मोटर पंप पड़ा था जो खराब हो गया था। सोमवार की रात सात बजे छेदुराम कुआं में लगे टुल्लू पंप को निकालने पहुंचा था, तभी मिट्टी धसकी होगी।

छेदुराम के चिल्लाने की आवाज सुन कर उसकी पत्नी कंचन एवं छोटा पुत्र गोविंद 30 वर्ष उसके पास पहुंचे और बचाने का प्रयास करने लगे, पर मिट्टी नम होने की वजह से कुआं धसक गया और तीनों में उसमें दब गए। एसडीआरएफ की टीम लगातार रेस्क्यू में ऑपरेशन में जुटी रही। इसके बाद तीनों के शव को 25 फीट गहराई से बाहर निकाला गया।

दो महीने पहले खोदा गया था कुआं

चौकी प्रभारी चंद्रपाल खांडे ने बताया कि परिवार से पूछताछ में पता चला कि दो महीने पहले ही कुआं खोदा गया था। परिवार के सदस्यों ने बताया कि दो दिन पहले खेत के पास भी ऐसी ही जमीन धंस गई थी। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

कुएं के पास लगी लोगों की भीड़

घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामवासियों की भीड़ लग गई। एक साथ तीन लोगों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में भी मातम पसरा हुआ है।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश