कोविड-19 की जांच निजी लैब में न कराए, वरना हो जाएंगे स्वास्थ्य के साथ ठगी के शिकार

भिलाई. CG Prime News. कोविड-19 की निजी लैब में जांच को लेकर तरह-तरह की भ्रमित करने वाली जानकारियां दी जा रही है। वहां जांच करा रहे लोगों को कोरोना पॉजिटिव नहीं होने के बाद भी जान बूझकर पॉजिटिव होने की रिपोर्ट दी जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को अफवाहों और भ्रामक खबरों से सावधान रहने की अपील की है।

सोशल मीडिया में निजी लैबों में कोरोना की जांच को लेकर अफवाह प्रसारित की जा रही है। स्वास्थ्य विभाग ने इस तरह की खबरों और संदेशों को पूरी तरह आधारहीन बताया है। सिर्फ इससे निजी लैब संचालित करने वालों को फायदा पहुंचाना है। इस अफवाह के बीच लैब संचालक जांच में कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट थमा रहे है। स्वास्थ्य विभाग ने लोगों को महामारी जैसी राष्ट्रीय विपत्ति के दौर में अफवाहों और गलत संदेशों से बचने की अपील की है। स्वास्थ्य विभाग व शासन द्वारा दी जाने वाली सूचनाओं और हिदायतों पर ही अमल करने कहा है। जिससे स्वास्थ्य से खिलवाड़ करने वालों की जाल में उसने से बचा जा सकें साथ ही एक बड़ी ठगी से भी बच सकेंगे।

Related posts

CG भारतमाला मुआवजा घोटाला, 3 पटवारी गिरफ्तार, किया करोड़ों का हेरफेर

दो फाइटर जेट में उड़ान भरने वाली देश की पहली राष्ट्रपति बनी मुर्मू, 40 मिनट तक हवा में रही राफेल

Big News: अहिवारा नगर पालिका CMO पर लगा 50% कमीशन मांगने का आरोप, कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश