कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी, जानिए कब

यात्री वैकल्पिक व्यवस्था चुने

CG Prime News@रायपुर. दक्षिण मध्य रेलवे (south central railway) के सिकंदराबाद मंडल के अंतर्गत मोटूमारी स्टेशन में तीसरी लाइन कमीशनिंग के लिए प्री-एनआई व एनआई का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के कारण कोच्चुवेली-कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस को इस तिथियों पर रद्द किया गया है।

कोच्चुवेली से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 कोच्चुवेली-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी – 26 व 30 दिसम्बर 2024 एवं 02 व 06 जनवरी 2025

कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा-कोच्चुवेली एक्सप्रेस रद्द रहेगी – 28 दिसम्बर 2024 एवं 01, 04, व 08 जनवरी 2025

रेलवे प्रशासन द्वारा यह कदम अधोसंरचना विकास के कार्यों को शीघ्र पूरा करने के उद्देश्य से उठाया गया है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे प्रभावित तिथियों में यात्रा की योजना बनाने से पहले वैकल्पिक व्यवस्था की जांच करें।

Related posts

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर मंडल में 8वीं वार्षिक जिला स्काउट्स-गाइड्स रैली

नंबरप्लेट पर विधायक, पीछे CG King लिखकर रौबझाड़ रहा चालक गिरफ्तार

गोंदवारा बसंत विहार में देह व्यापार का भंडाफोड़, 3 महिलाएं 1 ग्राहक गिरफ्तार